19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य हासिल करना सिखाता है खेल

पलामू क्लब में इंडोर गेम चैंपियनशिप शुरू मेदिनीनगर : पलामू क्लब ने इंडोर खेल चैंपियनशिप का आयोजन किया. क्लब के इंडोर स्टेडियम में आयोजित खेल का उदघाटन पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने किया. डीसी श्री कुमार ने कहा कि जीवन के उत्थान में खेल का काफी महत्व है. शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ खेल […]

पलामू क्लब में इंडोर गेम चैंपियनशिप शुरू

मेदिनीनगर : पलामू क्लब ने इंडोर खेल चैंपियनशिप का आयोजन किया. क्लब के इंडोर स्टेडियम में आयोजित खेल का उदघाटन पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने किया. डीसी श्री कुमार ने कहा कि जीवन के उत्थान में खेल का काफी महत्व है. शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ खेल जीवन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित करता है. खेल के दौरान खिलाड़ियों का एक ही लक्ष्य होता है, जीत हासिल करना. इसे प्राप्त करने के लिए खिलाड़ी पूरे मनोयोग के साथ खेल का प्रदर्शन करते हैं.

खेल की तरह ही जीवन का लक्ष्य प्राप्त हो, इसके लिए भी खेल से प्रेरणा लेनी चाहिए. नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल के महत्व को समझते हुए खेल भावना से खिलाड़ियों को खेलना चाहिए. उन्होंने खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन नवनीत सुंदरम ने किया. सात अगस्त को चैंपियनशिप का समापन होगा. पलामू क्लब के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कैरम बोर्ड, शतरंज व टेबल टेनिस का खेल होगा. अंडर 14 व 16 के बालक-बालिका इस खेल में भाग लेंगे.

रविवार को सुबह नौ बजे से खेल शुरू होगा और बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पलामू में खेल का विकास हो. इस उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया है. मौके पर विभाकर नारायण पांडेय, विशेश्वर गिरी, आलोक वर्मा, अजय ठाकुर, शैलेंद्र सिंह, शब्बीर अहमद, उपेंद्र मिश्रा, बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिंह नामधारी, डॉ संजय तिवारी, अजीत कुमार राणा, सुधीर कुमार, वार्ड पार्षद जीतेंद्र सिंह, सनत चटर्जी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें