Advertisement
कुकही व सिमरसोत को नप में शामिल करने का विरोध
हैदरनगर : हुसैनाबाद नगर पंचायत को नगर परिषद में बदलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. नगर परिषद बनाने के लिए हुसैनाबाद के आस पास के गांवों को भी जोड़ कर प्रस्ताव तैयार किया गया है. सरकार की ओर से आपत्ति के लिए समय सीमा दी गयी थी. समय सीमा के अंदर देवरी व कुकही […]
हैदरनगर : हुसैनाबाद नगर पंचायत को नगर परिषद में बदलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. नगर परिषद बनाने के लिए हुसैनाबाद के आस पास के गांवों को भी जोड़ कर प्रस्ताव तैयार किया गया है. सरकार की ओर से आपत्ति के लिए समय सीमा दी गयी थी.
समय सीमा के अंदर देवरी व कुकही के अलावा कई गांवों से आपत्ति दी गयी है. कुकही पंचायत के मुखिया यमुना यादव के साथ पूरी पंचायत की जनता भी नगर परिषद में शामिल होने के विरोध में दिख रही है. वहीं देवरी कला के पूर्व मुखिया रामाशंकर चौधरी भी अंतिम दम तक इस लड़ाई को लड़ने का मन बना चुके हैं. उनका कहना है कि नगर परिषद बनाने के लिए पूर्ण रुप से ग्रामीण इलाकों को जोड़ने का काम किया गया है. जो बिल्कुल गलत है. वहीं कुकही पंचायत के मुखिया यमुना यादव समेत सभी पंचायत प्रतिनिधि भी नगर परिषद में जाने के खिलाफ हैं.
उन्होंने उपायुक्त पलामू को ज्ञापन भी दिया है. गत दिन कुकही पंचायत के ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मुखिया यमुना यादव ने बैठक कर सभी की राय ली थी. यमुना यादव ने कहा कि कुकही पंचायत को नगर परिषद के प्रस्ताव से अलग नहीं किया गया, तो वह जोरदार आंदोलन चलायेंगे. मुखिया यमुना यादव व ग्रामीणों का कहना है कि अभी वह ग्रामीण क्षेत्र में हैं.
नगर परिषद में जाने के बाद उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाका होने की वजह से कहीं जानवर बांध देते हैं. कहीं झोपड़ी लगाकर अपने खेते की रखवाली करते हैं. किसानों को मिलनेवाला लाभ उन्हें मिलता है. इसके अलावा अन्य कई कारण है जिसकी वजह से वह नगर परिषद में शामिल नहीं होना चाहते हैं.
क्या है मामला : हुसैनाबाद नगर पंचायत को अपग्रेड करने का मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है. नगर पंचायत से हुसैनाबाद नगर परिषद हो जायेगा. हुसैनाबाद को नगर परिषद का दरजा दिलाने के लिए हुसैनाबाद व हैदरनगर प्रखंड के 18 गावों को शामिल करने का प्रस्ताव है. नगर पंचायत हुसैनाबाद की आबादी जनगणना के मुताबिक 29341 है, जबकि प्रस्तावित 18 गांवों की आबादी 24349 है. इस प्रकार प्रस्तावित नगर परिषद की आबादी 53590 होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement