मेदिनीनगर : द वरदी एकेडमी का उदघाटन 14 जून को होगा. इसकी जानकारी एकेडमी के निदेशक कर्नल संजय सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि एकेडमी के खुलने से वैसे युवा जो बहुत दिनों से सफल मार्गदर्शन से वंचित थे, उनमें आशा की एक नयी किरण जगी है. इसक उदघाटन पलामू सांसद वीडी राम करेंगे. कर्नल सिंह ने कहा कि सांसद श्री राम एक वरदीधारी रहे हुए हैं.
राज्य के डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और वह आज हमारे पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद है. वह इस बात से भी भलीभांति वाकिफ हैं कि किस तरह युवा सफल मार्गदर्शन के अभाव में भटकाव की ओर चले जाते हैं. इस बारे में उदघाटन सत्र में सांसद श्री राम अपना अनुभव भी शेयर करेंगे. कर्नल श्री सिंह ने बताया कि 14 जून से इस एकेडमी में नियमित रूप से प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा. इसके पहले प्रशिक्षण लेने वाले इच्छुक सभी उम्मीदवारों को एक प्रारंभिक टेस्ट देना होगा, उसमें निर्धारित मानक से ज्यादा अंक प्राप्त करने होंगे, तभी उन्हें प्रशिक्षण के योग माना जायेगा. अन्यथा उनका प्रशिक्षण के लिए नामांकन नहीं किया जायेगा. क्योंकि एकेडमी ने फिलहाल 175 उम्मीदवारों को ही प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की है.
भोजन की व्यवस्था एकेडमी के अंदर ही किया गया है, जिसमें सारे बच्चों को शारीरिक प्रशिक्षण के अनुसार पौष्टिक भोजन दिया जायेगा. इसके प्रभारी अलग होंगे. मौके पर नायब सूबेदार ब्रजेश शुक्ल, सूबेदार मेजर दया शंकर, सूबेदार हरिहर तिवारी, सूबेदार मिश्रा अन्य इस कार्य में सक्रियता के साथ लगे हैं.