हुसैनाबाद-हैदरनगर(पलामू) : दहेज विरोधी अभियान के तहत मदरसा खैरूल इस्लाम में लोगों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बैबुल अमीन व संचालन जुबैर अहमद ने किया.बैठक में दहेज विरोधी अभियान और गति देने के मुद्दे पर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए शकील अहमद ने कहा हुसैनाबाद में दहेज विरोधी अभियान का असर लोगों पर होने लगा है.
इस अभियान के बदौलत हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुडवा निवासी मो. रियासत अंसारी ने दहेज में लिये गये 60 हजार रूपये लडकी पक्ष वालों को लौटा दी. वहीं हुसैनाबाद नगर पंचायत के मोहम्मदाबाद गांव निवासी अब्दुल रफीक ने दहेज में लिये गये 40 हजार रूपये लड़की वालों को लौटाकर नेक काम किया है.वहीं बेनी कला निवासी जलालुद्दीन अंसारी ने दहेज में ली गयी 80 हजार रूपये शीघ्र लौटाने की बात कही है.
इसके अलावा हैदरनगर के पथलौटिया निवासी इमाम अली ने भी दहेज में मिली राशि लौटाने की बात कही है.उन्होंने कहा कि इसी तरह लोग खुल कर समाज में आने लगे, तो वह दिन दूर नहीं किसी भी गरीब की बेटी कुंवारी नहीं रहेगी. ऐसे भी इसलाम में दहेज लेना हराम है. मौके पर फरहत खान, असगर अली, मोजाहिद हुसैन, सगीर अहमद ,ग्यासुद्दीन, शमीम,हेशामुद्दीन ,शम्श आलम ,सदाम हुसैन ,जज्जु खान समेत कई लोग मौजूद थे.