23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित, शोषित व पीड़ित की आवाज थे विदेश सिंह : राणा

कांग्रेस प्रत्याशी बिट्टू सिंह के समर्थन में गांधी मैदान में सभा मेदिनीनगर : राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि पांकी के दिवंगत विधायक विदेश सिंह सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर थे. राजनीति में दलित, शोषित पीड़ित वर्ग के लोगों की आवाज थे. वह जमात के नेता थे. पांकी विस की जनता […]

कांग्रेस प्रत्याशी बिट्टू सिंह के समर्थन में गांधी मैदान में सभा
मेदिनीनगर : राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि पांकी के दिवंगत विधायक विदेश सिंह सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर थे. राजनीति में दलित, शोषित पीड़ित वर्ग के लोगों की आवाज थे. वह जमात के नेता थे. पांकी विस की जनता सामाजिक न्याय व धर्मनिरपेक्षता में यकीन रखते हैं. इसलिए विधानसभा उपचुनाव में भी सामाजिक न्याय की जीत होगी. प्रदेश अध्यक्ष श्री राणा मेदिनीनगर के गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे.
पांकी विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में देवेन्द्र सिंह उफ बिट्टू सिंह ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले गांधी मैदान में सभा अयोजित की गयी थी. इसमें पांकी विस के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में लोग जुटे थे. सभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री राणा ने कहा कि पांकी विधानसभा उपचुनाव में राजद कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दे रही है.
पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने कहा कि पांकी के दिवंगत विधायक विदेश सिंह ने पूरी इमानदारी के साथ अपने कर्तव्य को निभाया है. राज्य की सरकार सभी मोरचे पर विफल है. पूर्व विधायक संजय सिंह यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय के पक्ष में हमेशा दिवंगत विधायक विदेश सिंह ने अपनी आवाज बुलंद की थी.
उनके पुत्र को विधानसभा में भेजना ही दिवंगत विधायक विदेश सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, राजद के जिलाध्यक्ष शंकर यादव, अब्दुल खालिक,मुमताज खा, कैशर जावेद, मुखिया उदय सिंह, पंकज सिंह, मिथलेश सिंह, विजय शंकर चौबे सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें