10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय लोगों को ही मिलेगी नौकरी : मंत्री

कार्यक्रम. स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत नामांकन पलामू जिले में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत नामांकन कार्यक्रम की चैनपुर में हुई शुरुआत. चैनपुर (पलामू) : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का समेकित विकास होगा. अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाने में रुचि […]

कार्यक्रम. स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत नामांकन
पलामू जिले में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत नामांकन कार्यक्रम की चैनपुर में हुई शुरुआत.
चैनपुर (पलामू) : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का समेकित विकास होगा. अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाने में रुचि दिखायें, सरकार राज्य के विकास के प्रति कृत संकल्प है.
रखंड प्रगति की राह पर तेजी से अग्रसर है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है. यहां के स्थानीय लोगों की हितों की रक्षा हो, इसके लिए सरकार ने स्थानीय नीति लागू की है. इससे स्थानीय लोगों को लाभ हो, जो नियुक्तियां निकलेंगी, उसमें स्थानीय को नौकरी मिलेगी. महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी.
इसलिए यह जरूरी है कि सभी मिल कर शिक्षा का माहौल तैयार करें, ताकि राज्य में प्रगति का माहौल कायम रहे. मंत्री श्री चंद्रवंशी गुरुवार को चैनपुर के श्री सदगुरु प्रताप हरी उच्च विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत नामांकन कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री चंद्रवंशी ने विभिन्न स्कूलों के 46 बच्चों का नामांकन किया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है. राज्यहित में जो जरूरी है, वह निर्णय ले रही है.
झारखंड राज्य गठन के बाद स्थानीय नीति नहीं बन पायी थी, जिसके कारण तृतीय व चतुर्थ वर्ग के नौकरियों में भी स्थानीय लोगों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता था. यहां के हितों को ध्यान में रख कर मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा स्थानीय नीति लागू की है. जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि प्रगति के लिए शिक्षा जरूरी है. अभियान तभी सफल होगा, जब सभी लोग संकल्प के साथ काम करेंगे. अभियान को सिर्फ सरकारी नहीं समझना है, बल्कि सभी को अपना दायित्व निभाना है. क्योंकि यह राज्य की प्रगति से जुड़ा हुआ अभियान है.
जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव आयेगा. सरकार राज्य के विकास के प्रति गंभीर है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में कार्य हो रहे हैं. सरकार विकास व शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाना चाहती है. जिप सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलू ने कहा कि जन सहयोग से ही कोई कार्यक्रम सफल होगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने कार्यक्रम के उदेश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक रामप्रसाद मंडल, रामगढ प्रमुख गुड्डी देवी, उपप्रमुख नौशाद आलम, महावीर साव, सांसद प्रतिनिधि आनंद सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनुराग सिंह, बीइइओ जवाहर प्रसाद, बीपीओ रोहित कुमार, अनु सिंह, महताब अहसन, दीपक कुमार चंद्र, विद्यासागर शर्मा, हैदर अली, महेंद्र प्रसाद व वृंदा सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार शर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने किया.
मंत्री ने शिक्षा जागरूकता रथ को किया रवाना
चैनपुर में आयोजित स्कूल चले चलायें अभियान के बाद स्वास्थ्य मंत्री रामंचद्र चंद्रवंशी ने शिक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि यह रथ पूरे इलाके में घुम कर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. क्योंकि जागरूकता के अभाव में ही लोग शिक्षा से वंचित रह जाते हैं.
खुशबू को किया गया सम्मानित
राज्य स्तरीय बाल समागम में विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय मध्य विद्यालय शाहपुर की आठवी की छात्रा खुशबू कुमारी ने बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था. मंत्री श्री चंद्रवंशी ने चैनपुर में आयोजित कार्यक्रम में खुशबू को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया. खुशबू ने डिटोल हैंड वॉश का प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदर्शनी लगायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें