Advertisement
दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफतार अपराधियों में सत्येंद्र पासवान उर्फ सत्या पासवान, भीखू पासवान उर्फ अनिल पासवान का नाम शामिल है. दोनों गढ़वा जिला के रहनेवाले हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी हुसैनाबाद के इदगाह मैदान के पास से सोमवार को हुई. पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि व प्रशिक्षु […]
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफतार अपराधियों में सत्येंद्र पासवान उर्फ सत्या पासवान, भीखू पासवान उर्फ अनिल पासवान का नाम शामिल है. दोनों गढ़वा जिला के रहनेवाले हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी हुसैनाबाद के इदगाह मैदान के पास से सोमवार को हुई.
पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि व प्रशिक्षु आईपीएस अमन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि दोनों अपराधियों के खिलाफ लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी हुसैनाबाद के इदगाह मैदान में जुट रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी अमन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था.
पुलिस ने छापामारी कर अपराधियों को सोमवार की रात करीब 10 बजे पकड़ा. तलाशी के दौरान सत्या पासवान के पास से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस व भीखू पासवान के पास से दो जिंदा गोली बरामद किया गया. पुलिस उपाधीक्षक श्री रवि ने बताया कि सत्या पासवान अपने सहयोगियों के साथ वर्ष 2004 में जपला के वनांचल ग्रामीण बैंक में लूटकांड को अंजाम दिया था. इस मामले में वह जेल भी गया था.
हाल में ही वह जेल से छूटा था. जेल से छूटने के बाद वह पुन: अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था. इन अपराधियों ने हुसैनाबाद में ही अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. रेहला के केतात शाखा में एसबीआइ में लूट की जो घटना हुई थी, उसमें भी सत्या व भीखू शामिल था. डीएसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल पांच अपराधी शामिल थे, जिनमें तीन की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी थी.
मेदिनीनगर : गिरफ्तार अपराधी सत्येंद्र पासवान उर्फ सत्या पासवान गढ़वा के उचरी मुहल्ला का रहनेवाला है. उसने पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में यह खुलासा किया है कि उसने ही गढ़वा के दंत चिकित्सक डॉ एमएन खान, सलाउदीन खां, सिराज खां और सुरेंद्र यादव से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी.
रेहला के केतात शाखा के बैंक लूटकांड के सरगना श्यामराज शर्मा जो फिलहाल जेल में बंद है, उससे सत्या पासवान निरंतर संपर्क में रहता है. जेल से ही श्यामराज ने सत्या को इनलोगों से रंगदारी मांगने को कहा था, जिसके बाद उसने रंगदारी मांगी थी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने बताया कि दूसरा अपराधी भीखु पासवान उर्फ अनिल पासवान सुकबाना गढ़वा का रहने वाला है. लेकिन इन दिनों हुसैनाबाद में अपनी गतिविधि को बढ़ा लिया था.
सूचना के आधार पर पुलिस ने हुसैनाबाद के ईदगाह मैदान के बाद घेराबंदी की थी, उसी दौरान हैदरनगर के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग आये, जब पुलिस ने उनलोगों को रोक कर कड़ाई के साथ पूछताछ की, तो उनलोगों ने अपने बारे में बताया. डीएसपी ने बताया कि 19 दिसंबर 2015 को नावाडीह घाटी से हाइवा की लूट इन लोगों ने ही की थी. रेहला बैंक में लूट को पांच अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था. सत्या पासवान ने पुलिस को बताया है कि इस घटना में श्यामराज शर्मा, चिंटू चंद्रवंशी और किसना पासवान शामिल थे.
इनलोगों ने योजना तैयार की थी, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया था. डीएसपी ने बताया कि सत्येंद्र पासवान के खिलाफ गढवा जिले के विभिन्न थाना में एक दजर्न मामले दर्ज हैं, जबकि भीखू पासवान के खिलाफ नौ मामले गढ़वा और एक मामला पलामू में दर्ज है.
डीएसपी ने बताया कि पिछले माह डीआइजी साकेत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए सक्रियता के साथ काम करने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए कई टीम का भी गठन किया गया है. छापामारी दल में प्रशिक्षु आईएएस अमन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक व्यास राम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement