8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… हर बच्चे को स्कूल तक पहुंचाना हमारा दायत्वि : बीडीओ

ओके… हर बच्चे को स्कूल तक पहुंचाना हमारा दायित्व : बीडीओ फोटो फाइल : 7 चांद 1 : मंचस्थ अतिथि.प्रतिनिधि, चंदवाबीडीओ देवानंद राम ने कहा कि हर बच्चे को स्कूल तक पहुंचाना हमारा दायित्व है. पोषक क्षेत्र के शिक्षक अभियान चलाकर बच्चों को स्कूल तक पहुंचायें. देवानंद राम राजकीय मध्य विद्यालय के प्रशाल भवन में […]

ओके… हर बच्चे को स्कूल तक पहुंचाना हमारा दायित्व : बीडीओ फोटो फाइल : 7 चांद 1 : मंचस्थ अतिथि.प्रतिनिधि, चंदवाबीडीओ देवानंद राम ने कहा कि हर बच्चे को स्कूल तक पहुंचाना हमारा दायित्व है. पोषक क्षेत्र के शिक्षक अभियान चलाकर बच्चों को स्कूल तक पहुंचायें. देवानंद राम राजकीय मध्य विद्यालय के प्रशाल भवन में गुरुवार को विद्यालय चले-चलायें अभियान को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शिक्षक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर ध्यान दें. इससे पहले बीडीओ, जिला परिषद अध्यक्ष अनीता देवी, सरोज देवी, उप प्रमुख फिरोज अहमद, राजकुमार पाठक, निर्मल शर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. बीइइओ सुनील केसरी ने बताया कि इस वर्ष कुल 3106 नये बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें 1270 लड़के व 1226 लड़कियां शामिल हैं. इसके अलावा स्कूल छोड़ चुके 606 बच्चों को भी वापस विद्यालय लाने के लिए शिक्षक मेहनत करेंगे. उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि बच्चों को स्कूल तक पहुंचाना व उनका ठहराव काफी जरूरी है. अभियान में पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, पर्यवेक्षिका समेत बुद्धिजीवियों का सहयोग मांगा. ज्ञात हो कि आठ अप्रैल से यह अभियान शरू हो रहा है. बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. मंच संचालन विकास कुमार कर रहे थे. मौके पर मुखिया उषा देवी, सूफिया देवी, पूर्व मुखिया बिफई मुंडा, सीआरपी दीपक साहू, विकास कुमार सिंह, शिक्षक फादर मोरीश, वासुदेव राम, बीपीओ हरदयाल उरांव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें