पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की 89 जयंती मनायी गयी
मेदिनीनगर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 89 जयंती समारोह रांची रोड भाजपा कार्यालय में मनाया गया. इसकी अध्यक्षता पार्टी जिलाघ्यक्ष मनोज सिंह ने की. मौके पर पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम, जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष परशुराम ओझा, जिप सदस्य प्रमोद सिंह, भोला सिंह, अर्जुन सिंह, वरीय नेता अमलेश्वर दुबे आदि वक्ताओं ने वाजपेयी की तसवीर पर माल्यार्पण किया.
कहा कि वाजपेयी जी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. देश में वाजपेयी ने प्रधानमंत्रित्वकाल में उदाहरण पेश किया था. आज देश की हालत क्या है.
यह किसी से छुपा नहीं है. वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता को भ्रष्टाचार व महंगाई उपहार में दिया है.
वक्ताओं ने कहा कि 29 दिसंबर को रांची में आयोजित विजय संकल्प रैली में जनता व कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मौके पर महिला मोरचा अध्यक्ष श्यामा द्विवेदी, श्याम बाबू, विजय ओझा, दुर्गा जौहरी, सतीश्वर सिंह, रेणुका पांडेय, मीडिया प्रभारी शिवकुमार मिश्र, निखिल कुमार लाल उर्फ चिंटू,मुकेश सिंह चंदेल, नीलू मिश्र, पिंटू सहित कई लोग मौजूद थे.