Advertisement
ग्रामीण इलाकों में शान से लहरा तिरंगा
सतबरवा(पलामू) : ग्रामीण इलाकों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा आन-बान व शान से लहराया गया. सतबरवा में प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख प्रमिला देवी, ओपी परिसर में प्रभारी राकेश कुमार रवि, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन सुषमा कुमारी,एसबीआइ में प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिन्हा,सर्वोदय हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक […]
सतबरवा(पलामू) : ग्रामीण इलाकों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा आन-बान व शान से लहराया गया. सतबरवा में प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख प्रमिला देवी, ओपी परिसर में प्रभारी राकेश कुमार रवि, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन सुषमा कुमारी,एसबीआइ में प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिन्हा,सर्वोदय हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक प्रफुल्लित लकडा,
बलवंत सिंह नामधारी मेमोरियल कॉलेज में प्राचार्य अजय कुमार, एइके के एकेडमी में संचालक आफताब आलम, शिक्षा निकेतन राजेश प्रसाद, कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नवलकिशोर पाठक, सतबरवा पंचायत सचिवालय में मुखिया संजय कुमार मिश्रा, दुलसुलमा में ब्रहमदेव सिंह,पोंची में जयंती देवी,बारी में रामाशीष सिंह, रेवारातु में कालो देवी, बोहिता में कलावती देवी, धावाडीह में तारावती देवी ने झंडोतोलन किया.
पोलपोल. पलामू पोलपोल राजकीय बुनियादी विद्यालय में प्रधानाध्यापक घनश्याम चौबे,पोलपोल आंगनबाडी में मुखिया प्रमिला देवी,उमवि चकबरेवा में प्रधानाध्यापक कमाख्या सिंह,सरजा पंचायत सचिवालय में मुखिया आनंद कुमार, झाबर में राधिकारमण सिंह, महात्मा गांधी उवि सरजा पोलपोल में प्रधानाध्यापक ब्रजमोहन पाठक, उमवि सरजा में सुबेला कुजूर ने झंडोतोलन किया.
पांकी. पांकी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ संदीप कुमार भगत, थाना में प्रभारी ललित कुमार,पांकी मध्य जिप सदस्य अनिता देवी ने नीमा चक के राजकली पेट्रोल पंप में, हरिवंशनारायण उवि में अनिरूद्ध सिंह, लोहरसी पंचायत सचिवालय में पमला देवी, हाई स्कूल में गुलामे नुर सरवर,चंदेल भवन में भाजपा नेता मुकेश सिंह चंदेल ने झंडोतोलन किया.
नौडीहा. नौडीहा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख फुलवा देवी, थाना परिसर में प्रभारी दयानंद साह, नावाटांड पंचायत सचिवालय में मुखिया वीणा देवी,अपग्रेडेड उवि में प्रधानाध्यापक लालमोहन राम, श्यामबिहारी सिंह उवि में देवनंदन प्रसाद,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी शंकर प्रसाद, आईआरबी कैंप में एसआई सुरेश प्रसाद ने झंडोतोलन किया.
हरिहरगंज. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख संतोषिया देवी, थाना परिसर में प्रभारी मोहम्मद रुस्तम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा गोपाल प्रसाद, हरिहरगंज पूर्वी जिला परिषद कार्यालय में जिप सदस्य कमला देवी, पश्चिमी जिप कार्यालय में जिप सदस्य आशा देवी, पीपरा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख संध्या देवी, हरिहरगंज पूर्वी पंचायत सचिवालय में मुखिया सरोज प्रसाद, अररूआ खुर्द में रीनू देवी, खडगपुर में पुष्पा देवी,सेमरबार में सुनील भुइंया,राजद कार्यालय में अध्यक्ष कमलेश प्रसाद यादव, झामुमो कार्यालय में प्रखंड अध्यख सीताराम सिंह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाध्यापक विजयेंद्र प्रसाद, कटैया में मुखिया अनिल सिंह ने झंडोतोलन किया. मौके पर उपप्रमुख सीता देवी, कपीलदेव ठाकुर, प्रदीप मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.
इधर हरिहरगंज भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष विमलेश कुमार यादव व पीपरा भाजपा प्रखंड कार्यालय में मंडल अध्यक्ष लालबहादूर सिंह ने झंडोतोलन किया. मौके पर थाना प्रभारी मोहम्मद रूस्तम, रौशन सिंह, विष्णु प्रसाद गुप्ता, शिव बैठा, श्रीराम शर्मा, पम्मी लाल, विजय सौंडिक, सुरेंद्र सिंह, रॉबर्ट गुप्ता, विमलेश यादव, विपिन सिंह, डा उमेश सिंह, सुरेश चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.
पाटन. पाटन प्रखंड कार्यालय में प्रमुख पुष्पा देवी, सीडीपीओ कार्यालय में प्रभारी सीडीपीओ सह बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, प्रखंड कॉलोनी उमवि में प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, थाना में प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिलीप सिंह, रेंजर कार्यालय में रेंजर जयप्रकाश ठाकुर, प्लस 2 उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक परमानंद मिश्रा, भाजपा प्रखंड कार्यालय में मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय, प्रमुख कार्यालय में पश्चिमी जिप सदस्य मुक्तेश्वर पांडेय,
नावाजयपुर थाना में प्रभारी वीरेंद्र पासवान, किशुनपुर उच्च विद्यालय में अनिता कुमारी, वनांचल ग्रामीण बैंक में नवीनचंद्र कुमार, किशुनपुर काली संस्कृत मवि में अमरनाथ झा,नावाखास पंचायत में मुखिया सरिता देवी, महुलिया में सुरेंद्र मांझी, केल्हार में नजमा खातुन, सगुना में अखिलेश पांडेय, सिरमा में विंध्यावासिनी देवी, किशुनपुर में सुनिता देवी, सुठा में लक्ष्मण राम, सतउवा में सरोज रानी,लोइंगा में संगीता देवी, पाल्हेकला में हीतनारायण सिंह, उताकी में अखिलेश सिंह, कालापहाड उमवि में ऋषिकांत तिवारी, रबदी में मिथिलेश उपाध्याय, लोइंगा में प्रेम कुमार चौधरी, खैरादोहर में नंदु उपाध्याय ने झंडोतोलन किया. कालापहाड़ विद्यालय के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement