पांडू (पलामू) : पांडू प्रखंड की फुलिया पंचायत में उप मुखिया के चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनोरंजन कुमार को घंटों बंधक बनाये रखा. बाद में पांडू पुलिस ने बीडीओ को ग्रामीणों से मुक्त कराया. शनिवार को फुलिया में उपमुखिया का चुनाव हो रहा था. आरोप है कि चुनाव में रेखा देवी को छह मत मिले, शकीला को पांच व एक मत रद्द हुआ.
लेकिन बाद में रद्द मत को शकीला बानो के पक्ष में दिखा कर दोनों को बराबर कर दिया गया, जिसके बाद मुखिया देवेंद्र प्रसाद ने अपना मत शकीला के पक्ष में दिया, जिसके बाद शकीला जीत गयी. वार्ड सदस्य रेखा देवी का आरोप है कि जानबूझ कर निर्वाची पदाधिकारी द्वारा रद्द मद को शकीला बानो के पक्ष में किया गया है. इधर कुटमू पंचायत में उपमुखिया का चुनाव हुआ, जिसमें अवधबिहारी पासवान व सुनीता देवी को आठ-आठ मत मिले. बाद में मुखिया इंद्रजीत पटेल ने सुनीता देवी के पक्ष में मत दिया.