मेदिनीनगर : क्षेत्रीय विधायक केएन त्रिपाठी ने बुधवार को चियांकी पहाड़ के पास भूमि पूजन कर न्यू बाइपास सड़क निर्माण की आधारशिला रखी. विधायक श्री त्रिपाठी ने विधिवत पूजा अर्चना की. विधायक श्री त्रिपाठी ने बताया कि चियांकी से पोखराहा होते हुए बीसफुटा पुल व सिंगरा के बीच एनएच से जोड़ा जायेगा.
इसके निर्माण पर 38 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने कहा कि यह बाइपास सड़क प्रमंडल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. इसके निर्माण हो जाने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होगी. लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा. वहीं शहर का विकास होगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास का काम करना समुद्र में उठते ज्वार के समय नाव खेवने के समान है. पिछले दो तीन वर्ष में झारखंड में उथल-पुथल रहा. इस वजह से विकास योजनाओं को स्वीकृत कराने में काफी परेशानी हुई. जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कई विकास योजनाओं को स्वीकृति दिलायी है, जिसमें न्यू बाइपास सड़क, सुआ व चेडाबार के पास कोयल नदी पर पुल निर्माण आदि है.
विधायक श्री त्रिपाठी ने संवेदक मिनी कंस्ट्रक्शन को 15 जुलाई 2014 तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि कार्य की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. इस मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता नवलकिशोर शर्मा, पम्मी सरदार, प्रदीप पांडेय, कैसर जावेद, सलामुद्दीन खान, अजय दुबे, पिंटू मिश्र, मनोज सिंह, कौशल दुबे, अनुज त्रिपाठी, विवेकानंद त्रिपाठी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.