Advertisement
विकास के लिए योजना बनायें
योजना बनाओ अभियान को लेकर प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण मेदिनीनगर : बुधवार को टाउन हॉल में प्रमंडल स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योजना बनाओ अभियान एवं हमारी योजना, हमारा विकास के विषय पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. इस कार्यक्रम में पलामू,गढ़वा व लातेहार जिला के सभी बीडीओ, बीपीओ एवं जीपीएस मौजूद थे. […]
योजना बनाओ अभियान को लेकर प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण
मेदिनीनगर : बुधवार को टाउन हॉल में प्रमंडल स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योजना बनाओ अभियान एवं हमारी योजना, हमारा विकास के विषय पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया.
इस कार्यक्रम में पलामू,गढ़वा व लातेहार जिला के सभी बीडीओ, बीपीओ एवं जीपीएस मौजूद थे. अगले वित्तीय वर्ष में मनरेगा एवं 14 वें वित्त आयोग मद की राशि से होने वाले विकास कार्य के लिए योजना तैयार करना है.
प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायतीराज विभाग के निदेशक शिवेंद्र सिंह ने कहा कि गांव व टोले के विकास के लिए योजना बनायें और जो सबसे उपयोगी योजना है, उसे प्राथमिकता के आधार पर चयन करें. सरकार का उद्देश्य है कि गांव की जनता ही गांव के विकास के लिए अपने जरूरत के अनुसार योजना तैयार करे. ग्रामसभा की बैठक में योजना का अनुमोदन कराने के बाद ही उसे प्रखंड में भेजा जाये. निदेशक श्री सिंह ने कहा कि पलामू प्रमंडल सुखाड-अकाल की मार झेलता है. इस वर्ष भी पलामू के लोग सुखाड-अकाल से जूझ रहे हैं. योजना चयन में सिंचाई जैसी योजनाओं को प्राथमिकता देना है, ताकि सुखाड़-अकाल से निपटा जा सके. साथ ही पलायन को रोकने के लिए भी रोजगार उन्मुख योजना का चयन करना है.
प्रशिक्षण के दौरान एसआरटी रांची के प्रशिक्षक द्वारा श्रम बजट तैयार करने, आजीविका बढ़ाने, गांवों व टोलों में मुलभूत सुविधाओं के लिए सिंचाई, पेयजल जैसी योजनाओं का चयन करने के अलावा नियोजन प्रक्रिया की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गयी. मनरेगा के तहत बुनियादी सुविधाओं एवं सहभागितापूर्ण नियोजन पर टोलास्तरीय जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा गया.
योजना बनाओ अभियान की गति तेज करने के लिए महिला संगठनों द्वारा गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया गया. बताया गया कि योजना बनाओ अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायतस्तर पर प्लानिंग दल का गठन किया जाना है. पांच सदस्यीय दल में पंचायत के दो वार्ड सदस्य, एक रोजगार सेवक, एक पंचायत सेवक एवं एक बुद्धिजीवी ग्रामीण शामिल होंगे. दल के लोगों का काम समस्याओं के समाधान को लेकर योजना को चिह्नित करना, ग्रामीणों को जागरूक करना, नियोजना प्रक्रिया की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखना है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पलामू डीडीसी प्रमोद सिंह, गढवा डीडीसी श्रीराम तिवारी, गढवा के प्रशिक्षु आईएएस, मनरेगा के नोडल पदाधिकारी हैदर अली, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी शांति पांडेय के अलावा, पलामू एवं गढवा जिले के पीएमआरडीएफ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement