Advertisement
पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव
पाटन (पलामू) : पाटन थाना क्षेत्र के कांके कला की करीना देवी का शव मंगलवार को गांव से बाहर एक पेड़ से लटका मिला. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है. […]
पाटन (पलामू) : पाटन थाना क्षेत्र के कांके कला की करीना देवी का शव मंगलवार को गांव से बाहर एक पेड़ से लटका मिला. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है. साक्ष्य छिपाने के लिए हत्या कर शव को पेड़ से लटका कर इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है. इस मामले में पुलिस कन्हाई भुइयां की पत्नी देवंती देवी से पूछताछ कर रही है.
जबकि कन्हाई भुइयां फरार है. जानकारी के अनुसार कन्हाई भुइयां एक साल पहले कमाने के लिए रांची गया था. वहीं उसने करीना (22 वर्ष) से शादी कर ली व उसे घर ले आया था. कन्हाई पहले से ही शादीशुदा था. ग्रामीणों के अनुसार कन्हाई जबसे दूसरी शादी कर करीना को लाया है, उसी समय से उसके घर में झगड़ा हुआ करता था. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement