Advertisement
लोक अदालत में 1777 मामले निबटे
मेदिनीनगर : शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विजय कुमार ने की. दीप प्रज्जवलित के बाद राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्रवाई शुरू की गयी. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल एक हजार, 777 मामलों का […]
मेदिनीनगर : शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विजय कुमार ने की. दीप प्रज्जवलित के बाद राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्रवाई शुरू की गयी. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल एक हजार, 777 मामलों का निष्पादन किया गया. कुल 27 लाख,94 हजार, 943 रुपये का सामंजस्य किया गया. इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मधुरेश कुमार वर्मा ने दी.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में 393 अपराधिक मामलों में 78 हजार, 550, एमएसीटी के चार मामलों में आठ लाख, 35 हजार, 20 रूपये, कुटुंब न्यायालय के दो मामले, लेबर कोर्ट के तीन मामलों में 15 हजार,968 रुपये, बैंक के 193 मामलों में दो लाख, 33 हजार, 52 रुपये, बीएसएनएल के 30 मामलों में दो लाख, चार हजार, 425 रुपये,रेलवे के 446 व ट्रेफिक चलान के 177 मामले में क्रमश: आठ लाख,19 हजार, 582 व 88 हजार, 954 रुपये के साथ कुल 26 हजार, 700 रुपये का सामंजस्य किया गया.
स्वत्ववाद के दो मामले, बटवारा के एक, इविक्शन सूट के एक मामले निष्पादित किये गये. राजस्व मामलों में 1083 तथा 107 मामलो में 181 मामलों का निबटारा किया गया. बिजली विभाग के 83 मामलों में सात लाख, एक हजार, 992, पानी कनेक्शन के 160 मामलो में एक लाख, 25 हजार, 619 रुपये नगर पर्षद विभाग से निष्पादित किये गये. वहीं वन विभाग के 35 मामलों में एक लाख, 14 हजार, 450 रुपये, डिजास्टर कंपशेंशन के 158 मामलों में सात लाख,25 हजार, 100,टाईटील अपील के एक मामले, मनरेगा जॉब कार्ड के 1750 मामलो में 50 हजार, 749 लोगों को पांच करोड, 85 लाख, 57 हजार, 652 रुपये का भुगतान किया गया. सर्टिफिकेट केस के 95 मामलों में 17 लाख, 24 हजार, 255 रुपये का भुगतान किया गया. इस प्रकार कुल आठ करोड़, 45 लाख, 76 हजार, 276 रुपये का सेटलमेंट किया गया.
जबकि प्रिलिटिगेशन के 53 हजार, 686 मामलों का निबटारा किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में 12 पीठों में क्रमश: न्यायिक पदाधिकारियों में संदीप श्रीवास्तव, अर्चना कुमारी, जीके दुबे, मोहम्मद नसरूदीन, जेपी सिंह, बीके पांडेय, रघुवर दयाल, उतम आनंद, एसके उपाध्याय, मनोरंजन कुमार, संजय कुमार, राजीव कुमार त्रिपाठी, विमलेश कुमार सहाय सहित विभागों के अन्य पदाधिकारी,बैंक कर्मी व अधिवक्ता पीठ में मौजूद थे. जिन्होंने मामलों का निबटारा किया. लोक अदालत में काफी संख्या में अधिवक्ता व वादकारी उपस्थित थे.
जेल अदालत में एक कैदी रिहा : सेंट्रल जेल मेदिनीनगर में जेल अदालत का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने की. मौके पर एक कैदी बसंत मोची को दोष स्वीकारोक्ति के बाद रिहा किया गया. जेल अदालत में कुल 11 बंदियों ने अपने मामलों के सुनवाई के लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद मामले में सुनवाई के बाद एक कैदी को रिहा किया गया.
संचालन प्राधिकार के सचिव मधुरेश कुमार वर्मा ने की. मौके पर रेलव मजिस्ट्रेट राजीव त्रिपाठी, जेएम प्रथम श्रेणी मनोरंजन कुमार, जेलर बीपी सिंह, जेल में कार्यरत लीगल क्लिीनिक के अधिवक्ता प्रकाश रंजन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement