चौथे चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पंचायत चुनाव के आखिरी व चौथे चरण में पलामू के चैनपुर, मेदिनीनगर सदर, पांडु, विश्रामपुर व रामगढ़ में वोट डाले जायेंगे. मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. चुनाव कार्य में जो मतदानकर्मी लगाये गये हैं, उन्हें शुक्रवार को जीएलए कॉलेज परिसर से कलस्टरों के लिए भेजा गया. मतदान कर्मियों को उपायुक्त के श्रीनिवासन व एसपी मयूर पटेल ने ब्रीफ किया. साथ ही चुनाव के दौरान की गयी सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी गयी. डीसी श्री निवासन ने कहा कि जिस तरह तीन चरणों के चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों ने पूरी निष्ठा व लगन से कार्य किया है, उसी तरह चौथे चरण के चुनाव भी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ कार्य करें. उन्होंने कहा कि मतदानकर्मियों की सुरक्षा व सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. उपायुक्त श्री निवासन ने बताया कि चौथे चरण के मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार की शाम तक सभी मतदानकर्मी अपने निर्धारित कलस्टरों में पहुंच चुके हैं. शनिवार की सुबह निर्धारित समय से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होगा.73 पंचायतों में चुनावचौथे व आखिरी चरण के चुनाव में 73 पंचायतों में वोट डाले जायेंगे. मतदान केंद्रों की संख्या 956 है. पंचायत समिति के 97, जिला परिषद के नौ, वार्ड समिति सदस्य के 956 पदों के लिए चुनाव होगा, जबकि मुखिया के 73 पद है. जिला परिषद के नौ सीटों में से सर्वाधिक सीट चैनपुर मे है. चैनपुर में जिला परिषद की चार, सदर मेदिनीनगर में दो, रामगढ़, विश्रामपुर व पांडु में एक-एक सीट है.मतदाताओं की संख्या : दो लाख, 88 हजार, 561 पलामू के जिन पांच प्रखंडों में शनिवार को वोट डाले जायेंगे, वहां मतदाताओं की कुल संख्या दो लाख, 88 हजार, 561 है. प्रखंडवार मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है. चैनपुर- एक लाख, 06 हजार, 735, रामगढ़-25 हजार, पांच, सदर मेदिनीनगर-75 हजार, 219, विश्रामपुर-39 हजार, 641, पांडु-41 हजार, 961 है.
BREAKING NEWS
चौथे चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी
चौथे चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पंचायत चुनाव के आखिरी व चौथे चरण में पलामू के चैनपुर, मेदिनीनगर सदर, पांडु, विश्रामपुर व रामगढ़ में वोट डाले जायेंगे. मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement