पंचायत का होगा सर्वांगीण विकास: दयावंती फोटो-2 डालपीएच-15प्रतिनिधि:पोलपोल:पलामूसदर प्रखंड के पोलपोल पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी दयावंती कुंवर ने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर पंचायत के विकास के लिए टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि पंचायत क्षेत्र की जनता उन्हें अपना समर्थन देती है तो वह पंचायत का सर्वांगीण विकास करेंगी. पंचायत के जरूरतमंदों तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचायेंगी. उन्होंने कहा कि वह सेवा के लक्ष्य को लेकर चुनाव मैदान में आयी हैं. जनसंपर्क अभियान में उनके साथ भगवती देवी, उदेश्वरी सिंह, लखन सिंह, जयराम भुइंया, बिहारी भुइंया, विशेष मोची ,उदेश्वरी सिंह, लखन सिंह, जयराम भुइंया, बिहारी भुइंया, इरफान अंसारी, अखिलेश सिंह, लखा सिंह, इंद्रदेव सिंह, करीम मियां, प्रवीण शर्मा, युगेश्वर सिंह सहित कई लोग शामिल थे.योगेंद्र सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियानफोटो-2 डालपीएच-14पोलपोल:पलामू: मेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के उम्मीदवार योगेंद्रनाथ सिंह ने जीप क्षेत्र के चियांकी, महादेवमंडा, भीमगडा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से एयरकंडिशनर छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है. क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर बेरोजगारी दूर कर पलायन की समस्या को समाप्त करेंगे. शिक्षा, सिंचाई एवं स्वास्थ के क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्य करेंगे. मौके पर सुनील चौधरी, शंकर सिंह, विश्वास सिंह, कुणाल पासवान, छोटू उरांव सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
पंचायत का होगा सर्वांगीण विकास: दयावंती
पंचायत का होगा सर्वांगीण विकास: दयावंती फोटो-2 डालपीएच-15प्रतिनिधि:पोलपोल:पलामूसदर प्रखंड के पोलपोल पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी दयावंती कुंवर ने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर पंचायत के विकास के लिए टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि पंचायत क्षेत्र की जनता उन्हें अपना समर्थन देती है तो वह पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement