10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायत का मौका नहीं दूंगी : रीना

शिकायत का मौका नहीं दूंगी : रीना पांकी(पलामू). पगार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रीना देवी ने बहेरा, बिदरा सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता उन्हें सेवा का अवसर दें, वह शिकायत का मौका नहीं देंगी. मौके पर धीरज सिंह, […]

शिकायत का मौका नहीं दूंगी : रीना पांकी(पलामू). पगार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रीना देवी ने बहेरा, बिदरा सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता उन्हें सेवा का अवसर दें, वह शिकायत का मौका नहीं देंगी. मौके पर धीरज सिंह, प्रदुमन सिंह, चिंतामणि सिंह, सत्यवंत सिंह, रशीद मियां, रमेश सहित कई लोग मौजूद थे.बिचौलियावाद को खत्म करूंगा : विजयपांकी. पांकी पूर्वी के मुखिया प्रत्याशी विजय प्रसाद ने गांव का दौरा कर टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता उन्हें सेवा का अवसर दे, वह पंचायत से भ्रष्टाचार व बिचौलियावाद को खत्म करेंगे. मौके पर बबलू सिंह, सुदेशी मोची, कलू मियां सहित कई लोग मौजूद थे.क्षेत्र को बनायेंगे अव्वल : प्रमोदपांकी. पांकी पूर्वी के जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह ने जनसंपर्क कर अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता है, तो क्षेत्र को अव्वल बनायेंगे. मौके पर बसंत सिंह, अनिल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.इलाके में बहेगी विकास की गंगा : यशवंतपांकी. करार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी यशवंत कुमार पासवान ने जनसंपर्क कर कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि उन्हें सबका समर्थन मिल रहा है. मौका मिला तो इलाके में विकास की गंगा बहायेंगे.इलाके में होगा विकास : मोहम्मद सियाजपांकी. पांकी पूर्वी के जिला परिषद के उम्मीदवार मोहम्मद सियाज ने गांवो का दौरा कर लोगों से ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता उन्हें मौका दे, इलाके का सर्वांगीण विकास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें