प…2…नौडीहाबाजार में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न प्रखंड के 70 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोगफोटो-नेट से प्रतिनिधि, नौडीहा(पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को नौडीहाबाजार प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. प्रखंड के 70 फिसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी थी. वहीं अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र माडादाग, साहियार, रतनाग, सिडहा, पाल्हे, गोरहो सहित एक दर्जन गांवों के मतदाताओं ने करीब 25 किलोमीटर दूर सरइडीह आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किये. मतदाता वाहन पर सवार होकर सरइडीह पहुंचे थे. जिला निर्वाची पदाधिकारी उपायुक्त के श्रीनिवासन, एसपी मयूर पटेल, अभियान एसपी कन्हैया सिंह, एसडीओ अमरेंद्र सिन्हा ने प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में पदाधिकारियों ने प्रखंड के नामुदाग, डुमरी, नौडीहा कन्या मध्य विद्यालय व मध्य विद्यालय केंद्र का निरीक्षण किया. डीसी श्री निवासन ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है. नक्सल प्रभावित इलाका होने के बावजूद मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर हैं. चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया है. सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया गया है, ताकि मतदाता निर्भिक होकर मतदान कर सकें. बीडीओ राजेश एक्का, थाना प्रभारी दयानंद साह ने भी कई मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया.
BREAKING NEWS
प…2…नौडीहाबाजार में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न
प…2…नौडीहाबाजार में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न प्रखंड के 70 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोगफोटो-नेट से प्रतिनिधि, नौडीहा(पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को नौडीहाबाजार प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. प्रखंड के 70 फिसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के मतदाताओं में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement