मुखिया पद के लिए 27 नामांकनकैप्शनगारू 1…परचा दाखिल करती मुखिया प्रत्याशी ज्ञानमणी देवी.गारू 2…नामांकन पत्र दाखिल करती मुखिया प्रत्याशी सीतामनी देवी.गारू 3…परचा भरती मुखिया प्रत्याशी शीला देवी.गारू 4…धांगरटोला वार्ड आठ के अभ्यर्थी सुरेश प्रसाद.गारू 5…धांगरटोला मुखिया प्रत्याशी शिवशंकर सिंह.गारू 6…कोटाम पंचायत वार्ड एक के प्रत्याशी निजामुद्दीन. गारू. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को मुखिया पद के लिए 27, वार्ड सदस्य के लिए 31 एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए 19 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पंचायतों के लिए परचा भरा. मुखिया पद के अभ्यर्थियों में 11 पुरुष व 16 महिलाएं हैं. प्रखंड मुख्यालय के धांगरटोला पंचायत से प्रभु उरांव, शांति देवी, शिवशंकर सिंह, बंधन सिंह, कल्याण बृजिया ने कार्यपालक दंडाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा के समक्ष नामांकन परचा भरा. वहीं कोटाम पंचायत से ज्ञानमणि देवी, सीताराम सिंह, शीला कुजूर, रूद पंचायत से रेणु लकड़ा, बसंती कुजूर, दिलवंती देवी, रीता देवी, बारेसाढ़ पंचायत से राम खेलावन सिंह, बुधराम उरांव, शिवधारी सिंह, मुनेश्वर ने नामांकन दाखिल किया. घासीटोला पंचायत के लिए गुरुदयाल सिंह, मंजु देवी, करम सिंह, उल्फन सिंह, कारवाई पंचायत से सीतामनी देवी, प्रमीला देवी, जासो देवी, संध्या देवी, रूबी प्रेमा तिग्गा, बजंती देवी, चोरहा पंचायत के लिए संगीता देवी, मानती देवी ने परचा भरा. अब नामांकन परचा बुधवार को भरा जायेगा. वहीं धांगरटोला पंचायत के वार्ड आठ से सुरेश प्रसाद, चार से रीता देवी, पांच से सुरेश उरांव ने बीडीअो सह निर्वाची पदाधिकारी देवराम भगत के समक्ष नामांकन किया. घासीटोला पंचायत के वार्ड एक से जगेश्वर सिंह, दो से सरस्वतिया देवी, तीन से फुलदेव उरांव, पांच से किनशू उरांव, आठ से मो कलाम ने परचा भरा. कारवाई पंचायत के वार्ड एक से राजकिशोर प्रसाद, दो से बंधनी देवी, छह से अनिल सिंह, अमीरचंद सिंह, सात से दिनेश्वर सिंह, मायापुर पंचायत के वार्ड एक से राजकुमार सिंह, अंतु सिंह, कोटाम पंचायत के वार्ड एक से निजामुद्दीन, राम प्रकाश उरांव, तीन से संदीप परहिया, पांच से आशा कुमारी ने नामांकन किया. बारेसाढ़ के वार्ड तीन से सुशाना देवी, वार्ड छह से अहिल्या देवी, ब्रजेश कुमार, चोरहा पंचायत के वार्ड एक से अगहन सिंह, वार्ड चार से चंद्रावती देवी, पांच से राजेंद्र उरांव, छह से प्रमोद उरांव, सात से बाल किशुन उरांव, राम किशुन उरांव एवं वार्ड आठ से अनिल कुमार भगत ने नामांकन परचा भरा.
BREAKING NEWS
मुखिया पद के लिए 27 नामांकन
मुखिया पद के लिए 27 नामांकनकैप्शनगारू 1…परचा दाखिल करती मुखिया प्रत्याशी ज्ञानमणी देवी.गारू 2…नामांकन पत्र दाखिल करती मुखिया प्रत्याशी सीतामनी देवी.गारू 3…परचा भरती मुखिया प्रत्याशी शीला देवी.गारू 4…धांगरटोला वार्ड आठ के अभ्यर्थी सुरेश प्रसाद.गारू 5…धांगरटोला मुखिया प्रत्याशी शिवशंकर सिंह.गारू 6…कोटाम पंचायत वार्ड एक के प्रत्याशी निजामुद्दीन. गारू. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement