वार्नर का नाबाद दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया का विशाल स्कोर एजेंसियां, पर्थसलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों और वाका के मैदान के प्रति अपना प्यार फिर से जाहिर करते हुए शुक्रवार को यहां अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में विशाल स्कोर की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इसके बाद वार्नर एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जम कर मजा चखाते हुए पहले दिन दो विकेट पर 416 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, जो इस मैदान पर टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे बड़ा स्कोर है. वार्नर अब भी 244 रन पर खेल रहे हैं, जो किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का घरेलू सरजमीं पर एक दिन में सर्वाधिक स्कोर है. वार्नर ने लगातार तीसरी पारी में तीसरा शतक जड़ा. उनके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे अन्य बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (121) ने भी शतक जमाया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 302 रन की बड़ी साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया के लिए नया रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले का रिकॉर्ड आर्थर मौरिस और डॉन ब्रैडमैन के नाम पर था, जिन्होंने 1948 में दूसरे विकेट के लिए 301 रन जोड़े थे. पिछले मैच में शतक जड़नेवाले ख्वाजा पहले दिन का खेल समाप्त होने के कुछ देर पहले पवेलियन लौटे. स्टंप उखडने के समय वार्नर के साथ कप्तान स्टीवन स्मिथ पांच रन पर खेल रहे थे.
BREAKING NEWS
वार्नर का नाबाद दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया का विशाल स्कोर
वार्नर का नाबाद दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया का विशाल स्कोर एजेंसियां, पर्थसलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों और वाका के मैदान के प्रति अपना प्यार फिर से जाहिर करते हुए शुक्रवार को यहां अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में विशाल स्कोर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement