मेदिनीनगर : द्वितीय चरण में जिन इलाकों में पंचायत चुनाव होना है. उन क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. बुधवार को नामांकन के पांचवें दिन जिला परिषद के कुल 28 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया, जबकि पंसस पद के लिए 76 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. पंसस पद के लिए सदर एसडीओ अरुण एक्का व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम के कार्यालय में परचा दाखिल किया जा रहा है.
जिला परिषद के जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, उनमें पाटन मध्य जिप क्षेत्र से शिवकुमार राम, रामजीत राम, गुप्तेश्वर राम, परशु प्रसाद बैठा, राहील राज, पाटन पूर्वी जिप क्षेत्र से शकुंतला देवी, सरोज देवी, झानमती देवी, पाटन पश्चिमी से शारदा प्रसाद सिंह, रविंद्र उरांव, दयानंद सिंह, जटाधारी प्रजापति, नावाबाजार जिप क्षेत्र से चंदन कुमार, लक्ष्मण राम,अरुण कुमार, गोपाल राम, छतरपुर पश्चिमी जिप क्षेत्र से राजकुमार, ओमप्रकाश राम, मनोज कुमार, सागर पासवान, कामेश्वर पासवान, छतरपुर मध्य जिप क्षेत्र से कामेश्वर सिंह, शंभुनाथ सिंह, अनिल सिंह, छतरपुर पूर्वी जिप क्षेत्र से प्रमिला देवी, अनिता देवी, नौडीहाबाजार जिप क्षेत्र से उदय राम ,धर्मेंद्र प्रकाश बादल के नाम शामिल है.
76 अभ्यर्थियों ने भरा परचा : भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम के यहां पाटन प्रखंड के पंसस पद के 48 अभ्यर्थियों ने , सदर एसडीओ के यहां पडवा के 10 व नावाबाजार के 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.