मॉडल स्कूलों को आदर्श बनायेंगे : आरडीडीइ बच्चों में शौचालय सफाई रखने के प्रति जागरूकता पैदा करना है. चयनित मॉडल विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थित, बच्चों का नामाकंन को ठीक करने का निर्देशफोटो सैकत नेट सेप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक रामयतन राम की अध्यक्षता में आरडीडीइ कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में पलामू व लातेहार के डीएसइ, संबंधित प्रखंड के बीइइओ व चयनित विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे. आरडीडीइ श्री राम ने कहा कि प्रमंडल में चयनित मॉडल विद्यालय को विकसित करना है. शिक्षा के क्षेत्र में मॉडल विद्यालय को एक अलग पहचान देना है. इसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि प्रमंडल के तीनों जिले में पांच मीडिल व पांच हाई स्कूल मॉडल विद्यालय के लिए चयनित है. शिक्षक पढ़ाई के साथ स्वच्छता के प्रति विशेष रूप से ध्यान दें. विद्यालय का शौचालय हमेशा साफ रहना चाहिए. बच्चों में सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करना होगा. विद्यालय परिसर भी साफ सफाई होना चाहिए. सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए इस तरह का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मॉडल विद्यालय में शिक्षकों की कमी, नामांकित बच्चों की उपस्थित को ठीक करना है. स्कूल परिसर में बागवानी करवाना है. विद्यालय का रंग रोशन का कार्य पूरा कर लेना है. बुनियाद, प्रयास कार्यक्रम को गति देना है. उन्होंने बताया कि मॉडल विद्यालय को हमारा विद्यालय कैसा हो नाम दिया गया है. विद्यालय के प्रति बच्चों में अपनापन का भाव पैदा हो. आरडीडीइ ने कहा कि विद्यालय में लाइब्रेरी, साइंस सेंटर खोला जायेगा. बच्चों को प्रेटिक्ल के लिए सभी समान उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि बच्चे इसका प्रयोग कर सके. इससे उन्हें बेसिक जानकारी मिलेगी. लाइब्रेरी को सुसज्जित रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में बाल संसद को सक्रिय करना है. उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य को पूरा करें, साथ ही बच्चों को भी जबावदेही दें. बैठक मेंं प्रभारी डीएसइ अमीन मियां, एडीपीओ मोहम्मद अनवर अली, शिक्षक रामदयाल सिंह, सिदेश्वर सिंह, बीपीओ जय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे. पलामू में चयनित मॉडल विद्यालयजिला स्कूल, बक्सी हाई स्कूल, जेबी हाई स्कूल रेहला, राजकीयकृत+2 हाई स्कूल छतरपुर व राजकीकृत हाई स्कूल किशुनपुर, राजकीय बालक मध्य विद्यालय विश्रामपुर,राजकीय मध्य विद्यालय शाहपुर, राजकीयकृत मध्य विद्यालय पडवा, राजकीयकृत बालक मध्य विद्यालय हुसैनाबाद.
BREAKING NEWS
मॉडल स्कूलों को आदर्श बनायेंगे : आरडीडीइ
मॉडल स्कूलों को आदर्श बनायेंगे : आरडीडीइ बच्चों में शौचालय सफाई रखने के प्रति जागरूकता पैदा करना है. चयनित मॉडल विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थित, बच्चों का नामाकंन को ठीक करने का निर्देशफोटो सैकत नेट सेप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक रामयतन राम की अध्यक्षता में आरडीडीइ कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में पलामू व लातेहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement