19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन विसगंति को लेकर धरना पर बैठे प्रोफेसर

वेतन विसगंति को लेकर धरना पर बैठे प्रोफेसर फोटो सैकत नेट सेमेदिनीनगर. नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति कक्ष के सामने जीएलए कॉलेज व जेएस कॉलेज के प्रोफेसर वेतन विसगंति को दूर करने को लेकर धरना पर बैठे थे. जेएस कॉलेज के प्राचार्य आरएन चौबे ने बताया कि पिछले आठ माह से वेतन विसगंति दूर करने […]

वेतन विसगंति को लेकर धरना पर बैठे प्रोफेसर फोटो सैकत नेट सेमेदिनीनगर. नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति कक्ष के सामने जीएलए कॉलेज व जेएस कॉलेज के प्रोफेसर वेतन विसगंति को दूर करने को लेकर धरना पर बैठे थे. जेएस कॉलेज के प्राचार्य आरएन चौबे ने बताया कि पिछले आठ माह से वेतन विसगंति दूर करने के लिए विश्वविद्यालय में पड़ा हुआ है. सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. लेकिन वेतन विसगंति दूर करने के लिए कोई कार्रवाई नही हो रही है. उन्होंने कहा कि झूठा आश्वासन के कारण कुलपति कक्ष के सामने धरना पर बैठना पड़ा. प्राचार्य श्री चौबे ने कहा कि जीएलए कॉलेज के प्रोफेसर महेंद्र राम, जेएस कॉलेज के राणा प्रताप सिंह, कमला प्रसाद सिंह, बासुदेव प्रसाद का मामला लटका कर रखा गया है. उन्होंने कहा कि पांच लोगों को पिछले आठ माह से झूठा आश्वासन दिया जा रहा है. परेशान होकर यह कदम उठाना पड़ी है. कुलपति डॉ अमरेंद्र नाथ ओझा ने धरना पर बैठे कॉलेज शिक्षकों को आश्वस्त किया कि इस दिशा में अतिशीघ्र कार्रवाई की जायेगी. पदाधिकारियों के साथ बैठकर इसका निष्पादन कर दिया जायेगा. वीसी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें