10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेरहंज में माओवादियों ने स्कूल भवन उड़ाया

हेरहंज में माओवादियों ने स्कूल भवन उड़ाया- सेरेनदाग स्कूल भवन में ठहरती थी पुलिस- शहीद स्मारक ध्वस्त करने का बदला लिया- पंचायत चुनाव से पहले नक्सली कार्रवाई से दहशत11 चांद 4 : ध्वस्त स्कूल भवन, 11 चांद 5 व 6 : क्रमश: प्रिंटेड व हस्तलिखित परचा. प्रतिनिधि, हेरहंज (लातेहार) नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र […]

हेरहंज में माओवादियों ने स्कूल भवन उड़ाया- सेरेनदाग स्कूल भवन में ठहरती थी पुलिस- शहीद स्मारक ध्वस्त करने का बदला लिया- पंचायत चुनाव से पहले नक्सली कार्रवाई से दहशत11 चांद 4 : ध्वस्त स्कूल भवन, 11 चांद 5 व 6 : क्रमश: प्रिंटेड व हस्तलिखित परचा. प्रतिनिधि, हेरहंज (लातेहार) नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने शनिवार की रात 11 बजे प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सेरेनदाग का भवन विस्फोट कर उड़ा दिया. माओवादियों ने परचा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी ली है. इसमें कहा गया है कि सेरेनदाग बाजार चौक में संगठन का शहीद स्मारक था, जिसे पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. इसी विद्यालय से पुलिस अपना अभियान चलाती थी. इसलिए विद्यालय भवन को उड़ाया गया है. हालांकि माओवादियों की धमकी के बाद ग्रामीणाें ने फिर से स्मारक बनाना आरंभ कर दिया है. थानेदार योगेंद्र पासवान ने बताया कि माओवादियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पर, पंचायत चुनाव के पूर्व इस तरह की कार्रवाई से ग्रामीणों में दहशत है. इससे पहले वर्ष 2012 में माआेवादियाें ने स्वास्थ्य उप केंद्र भवन को उड़ा दिया था. वर्चस्व की लड़ाई का केंद्र बना सेरेनदाग सेरेनदाग में इन दिनों माओवादी व टीएसपीसी के बीच वर्चस्व की लड़ाई में ग्रामीण पिसे जा रहे है. लोग दहशत में हैं. 5 सितंबर 2015 की शाम पांच बजे माओवादी का दस्ता सेरेनदाग गांव पहुंचा था. बाजार टांड़ में दुकानें व साप्ताहिक हाट बंद करने का फरमान जारी किया था. इसकी जानकारी मिलते ही 21 सितंबर की सुबह गोपाल के नेतृत्व में टीएसपीसी का दस्ता सेरेनदाग गांव पहुंचा था. उसने दुकानाें के बंद ताले खुलवा दिये थे. वहीं चार सितंबर 2015 को माओवादियों ने सेरेनदाग गांव में तीन लोगों की जम कर पिटाई कर दी थी. तीन घरों में ताले जड़ दिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें