23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो के साथ आये सालखन, पांच को चाईबासा में रैली

झाविमो के साथ आये सालखन, पांच को चाईबासा में रैलीमैं भाजपा में गया था, अब बाबूलाल की टीम के रूप में काम करूंगा : सालखनस्थानीयता और विस्थापन के मुद्दे पर तेज करेंगे आंदोलनवरीय संवाददाता, रांची भाजपा गये सालखन मुरमू बाबूलाल मरांडी के साथ आ गये है़ं श्री मुरमू अपनी पार्टी झारखंड दिशोम पार्टी को फिर […]

झाविमो के साथ आये सालखन, पांच को चाईबासा में रैलीमैं भाजपा में गया था, अब बाबूलाल की टीम के रूप में काम करूंगा : सालखनस्थानीयता और विस्थापन के मुद्दे पर तेज करेंगे आंदोलनवरीय संवाददाता, रांची भाजपा गये सालखन मुरमू बाबूलाल मरांडी के साथ आ गये है़ं श्री मुरमू अपनी पार्टी झारखंड दिशोम पार्टी को फिर से खड़ा करेंगे़ श्री मुरमू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी से बात हुई है़ श्री मरांडी के साथ झारखंड के लोगों के लिए संघर्ष करेंगे़ झारखंड दिशोम पार्टी बाबूलाल मरांडी के लिए काम करेगी़ उन्होंने बताया कि पांच नवंबर को चाईबासा में रैली आयोजित की जायेगी़ बाबूलाल मरांडी रैली के मुख्य अतिथि होंगे़ रैली झारखंड दिशोम पार्टी और आदिवासी सेंगल मिल कर आयोजित करेंगे़ श्री मुरमू ने कहा कि स्थानीयता और विस्थापन के खिलाफ आवाज बुलंद की जायेगी़ इन दोनों मुद्दे को झारखंड का मुख्य एजेंडा बनाया जायेगा़ झाविमो इस मुद्दे पर लगातार संघर्ष कर रहा है़ झारखंड के आदिवासी-मूलवासी के हक की लड़ाई अब तेज होगी़ इसके साथ ही ईचा डैम के निर्माण का विरोध किया जायेगा़ इस परियोजना से हजारों आदिवासियों को उजाड़ने की साजिश रची गयी है़ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोल्हान क्षेत्र में तीन कंपनियां लगाने की बात कही है़ कंपनियों की नजर आदिवासी की जमीन पर है़ झारखंड के लोग अब विस्थापन का दंश अब और नहीं झेल सकते है़ं बाबूलाल से मिलने पहुंचे सालखनसालखन मुरमू गुरुवार की देर शाम बाबूलाल मरांडी से मिलने पहुंचे़ बाबूलाल से मिल कर आगे की रणनीति पर चर्चा की़ उन्होंने श्री मरांडी से कहा कि फिलहाल वह झाविमो की बी टीम के रूप में काम करेंगे़ आने वाले दिन में वह एक मंच पर आयेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें