सर्वे खतियान की त्रुटि दूर की जाये : रामचंद्र राजद प्रखंड इकाई की बैठक में छह प्रस्ताव पारित7 बीएआर 1पी संबोधित करते रामचंद्र सिंह व उपस्थित राजद कार्यकर्ताबरवाडीह. पलामू प्रमंडल को अकाल क्षेत्र घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर सामुदायिक भवन में राजद प्रखंड इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो नसीम अंसारी ने की. बैठक में राजद नेता सह पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि हाल सर्वे खतियान की त्रुटियों को दूर कर ही नयी लगान रसीद काटी जाये. खतियान में त्रुटि से रैयतों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने पुन: सर्वे करा कर नया खतियान बनाने की मांग की. श्री सिंह ने पलामू प्रमंडल में सूखे को देखते हुए अकाल क्षेत्र घोषित कर तत्काल राहत कार्य चलाने की मांग की. जिला प्रभारी अब्दुल खालिद ने नये खतियान में सुधार की जरूरत पर जोर दिया. कहा कि लातेहार जिले में ओबीसी समुदाय के लोगों को आरक्षण दिया जाये. जिलाध्यक्ष अजय चंद्रवंशी ने प्रखंड समेत जिले की कई समस्याओं की चर्चा करते हुए इसे दूर करने की मांग की. लातेहार जिले में ओबीसी को आरक्षण देने की मांग दोहरायी. बैठक में छह प्रस्ताव पारित किये गये. जिसमें नये सर्वे खतियान लागू होने तक आंदोलन पर जोर, पलामू प्रमंडल को अकाल क्षेत्र घोषित कराने, लातेहार जिले में ओबीसी को आरक्षण दिलाने, जमीन निबंधन में हाल सर्वे खतियान की बाध्यता खत्म कराने समेत अन्य शामिल है. मौके पर मो हसिद अंसारी, मो सईद अंसारी, तेतर यादव, कमलेश प्रजापति, अनिल चंद्रवंशी, प्रहलाद राम, राजा ठाकुर, प्रभु यादव, एनामुल अंसारी, सूर्यदेव सिंह, अलीहसन अंसारी, लालमन उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सर्वे खतियान की त्रुटि दूर की जाये : रामचंद्र
सर्वे खतियान की त्रुटि दूर की जाये : रामचंद्र राजद प्रखंड इकाई की बैठक में छह प्रस्ताव पारित7 बीएआर 1पी संबोधित करते रामचंद्र सिंह व उपस्थित राजद कार्यकर्ताबरवाडीह. पलामू प्रमंडल को अकाल क्षेत्र घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर सामुदायिक भवन में राजद प्रखंड इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो नसीम अंसारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement