कोयला कर्मियों के साथ बोनस को लेकर बैठक आजदिल्ली में होगी बैठक, यूनियन प्रतिनिधि गयेवरीय संवाददाता, रांची कोल इंडिया के करीब पौने चार लाख कर्मचारियों को बोनस के मुद्दे पर सात अक्तूबर को दिल्ली में बैठक होगी. इसमें पांचों सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. कोल इंडिया प्रबंधन और ट्रेड यूनियनों में बातचीत के बाद ही कोल इंडिया के कर्मियों का बोनस तय होगा. बैठक 11.30 बजे से होगी. इससे पूर्व सभी ट्रेड यूनियनों के सदस्य आपस में बैठ कर मांग पर सर्वसम्मत राय बनायेंगे. वैसे कोयला कर्मियों को इस बार 50 हजार रुपये से अधिक बोनस मिलने की उम्मीद है. 2011 में करना पड़ा था स्ट्राइक कोल इंडिया के कर्मियों को 2011 में बोनस के लिए हड़ताल करनी पड़ी थी. अक्तूबर के पहले सप्ताह में हुई वार्ता विफल हो गयी थी. कोल इंडिया ने सभी कर्मियों के खाते में 17 हजार रुपये डाल दिये थे. हड़ताल करने के बाद तीन हजार रुपये अतिरिक्त दिये गये थे. एक-एक हजार रुपये दिवाली बोनस के नाम पर दिया गया था. वर्जन…कोल इंडिया अच्छा लाभ कमा रही है. इस बार कंपनी को लाभ भी अच्छा मिला है. यह मजदूरों के कारण हुआ है. उम्मीद है कि इस बार कंपनी मजदूरों को अच्छा बोनस देगी. मजदूर एकजुट हैं. प्रबंधन को मजदूरों की सुख-सुविधा का ख्याल रखना चाहिए. लखन लाल महतो, एटक, सदस्य जेबीसीसीआइ कब-कब कितना मिला बोनस वर्ष® मिला 2011®210002012®265002013®315002014®40000
BREAKING NEWS
कोयला कर्मियों के साथ बोनस को लेकर बैठक आज
कोयला कर्मियों के साथ बोनस को लेकर बैठक आजदिल्ली में होगी बैठक, यूनियन प्रतिनिधि गयेवरीय संवाददाता, रांची कोल इंडिया के करीब पौने चार लाख कर्मचारियों को बोनस के मुद्दे पर सात अक्तूबर को दिल्ली में बैठक होगी. इसमें पांचों सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. कोल इंडिया प्रबंधन और ट्रेड यूनियनों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement