8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं पहुंचे विधायक, बैठक स्थगित

हैदरनगर(पलामू) : प्रखंड के बिलासपुर उच्च विद्यालय के शासी निकाय के पदाधिकारीयों की बैठक बुधवार को होना था. स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नहीं पहुंचने की वजह से बैठक स्थगित कर दी गयी. बैठक में भाग लेने डीइओ रतन कुमार महावर, एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह के अलावा शासी निकाय के पदाधिकारी व शिक्षक पहुंच […]

हैदरनगर(पलामू) : प्रखंड के बिलासपुर उच्च विद्यालय के शासी निकाय के पदाधिकारीयों की बैठक बुधवार को होना था. स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नहीं पहुंचने की वजह से बैठक स्थगित कर दी गयी.
बैठक में भाग लेने डीइओ रतन कुमार महावर, एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह के अलावा शासी निकाय के पदाधिकारी व शिक्षक पहुंच गये थे. इस दौरान डीइओ व एसडीओ ने विद्यालय में चल रहे विवाद से संबंधित उपस्थित शासी निकाय के पदाधिकारी व शिक्षकों से जानकारी ली.
डीइओ ने कहा कि विद्यालय राजनीति का अखाड़ा बन गया है, जिससे विद्यालय के बच्चों का भविष्य अंधकार में है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैठक कर विद्यालय के विवाद का निबटारा करेंगे, तभी विद्यालय का विकास संभव है.
उन्होंने कहा कि विद्यालय के सचिव सुनील कुमार सिंह को गलत ढंग से चुना गया है. शासी निकाय के किसी भी पदाधिकारी की सहमती नहीं ली गयी है. उन्होंने विद्यालय में नियम संगत समिति का गठन करने की बात कही. श्री महावर ने कहा कि अगली बैठक माननीय विधायक से वार्ता कर रखी जायेगी. ग्रामीणों ने 15 अगस्त झंडोत्तोलन के मौके पर शिक्षकों की अनुपस्थिति की बात उठायी.
इसपर डीइओ ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह ने ग्रामीणों व शिक्षकों से आह्वान किया कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है, इसे राजनीति का अखाड़ा नही बनने दें. मौके पर जगपत सिंह, अखिलेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, धर्मेंद्र पाठक, संतोष सिंह, विरेंद्र मिश्रा सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें