पांडु(पलामू). गुरुवार को कल्याण उच्च विद्यालय में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह व संचालन राजेंद्र विश्वकर्मा ने किया. बैठक में पारा शिक्षकों की सेवा स्थायी और नियुक्ति नियमावली तैयार करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. प्रदेश संगठन सचिव प्रदुमन कुमार सिंह उर्फ सिंटू ने कहा कि पारा शिक्षकों की समस्या के समाधान के प्रति राज्य की एनडीए सरकार गंभीर नहीं है. जनवरी माह में ही मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला था. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि सत्र 2015-16 में पारा शिक्षकों की सेवा स्थायी कर दी जायेगी और नियुक्ति नियमावली भी तैयार कर ली जायेगी. मगर सरकार ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया. बैठक में तय किया गया कि 22 जुलाई को संघ की बैठक होगी. इसमें सदस्यता रसीद जमा किया जायेगा. सेवा स्थायी को लेकर शिष्टमंडल स्थानीय विधायक सह मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मिलेगा. बैठक में उषा देवी, सरस्वती देवी, पूनम देवी, विनय ठाकुर, वीरेंद्र पाल, गया राम, मिथिलेश राम, रमेश ठाकुर, रामजीत यादव, जैनुल आबेदीन, नागेंद्र ठाकुर, सरयू यादव, प्रेमचंद रवि, अरुण पासवान, नरेश विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सेवा स्थायी को लेकर बनेगी रणनीति
पांडु(पलामू). गुरुवार को कल्याण उच्च विद्यालय में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह व संचालन राजेंद्र विश्वकर्मा ने किया. बैठक में पारा शिक्षकों की सेवा स्थायी और नियुक्ति नियमावली तैयार करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. प्रदेश संगठन सचिव प्रदुमन कुमार सिंह उर्फ सिंटू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement