मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर पर्षद ने वैसे 400 से अधिक लोगों को चिह्न्ति किया है, जिन्होंने वाटर कनेक्शन लेने के लिए नगर पर्षद कार्यालय में आवेदन जमा किया था. लेकिन स्वीकृति के बिना ही उन्होंने कनेक्शन ले लिया.
आवेदन करने के बाद लोगों ने कार्यालय में शुल्क जमा नहीं किया. ऐसे आवेदकों की खोज नगर पर्षद द्वारा शुरू की गयी. जब इसकी जांच हुई, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. आंकड़ों के मुताबिक आवेदन जमा करने वालों में 400 से अधिक ऐसे लोग निकले, जिन्होंने नगर पर्षद के स्वीकृति आदेश के बिना ही गलत तरीके से कनेक्शन स्वयं ले लिया. नगर पर्षद ने ऐसे अवैध कनेक्शनधारियों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
अखबार में इश्तेहार भी निकलवाया गया, लेकिन कोई भी कनेक्शनधारी नहीं पहुंचा. इसके बाद पहले चरण में 25 लोगों को नोटिस भेजा गया है. वैसे लोग, जिन्होंने गलत तरीके से कनेक्शन ले लिया है, उन्हें कनेक्शन चार्ज के अलावा पानी टैक्स के साथ आर्थिक दंड भी देना होगा.