विश्व तंबाकू दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन फोटो-30 डालपीएच-1 कैप्सन-कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डीटीओ डॉ बी प्रसाद ने की. कार्यक्रम के दौरान तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव पर चर्चा की गयी. बताया गया कि तंबाकू का सेवन मौत को गले लगाने के समान है. जो लोग इसका सेवन करते हैं,
उनके मुंह व फेफड़ों में कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. विश्व में तंबाकू के सेवन से हर वर्ष लाखों की संख्या में लोग मरते हैं. इसलिए तंबाकू के सेवन पर सख्ती से रोक लगाने की जरूरत है. इसे छोड़ने के लिए व्यक्ति को प्रोत्साहित करने का काम होना चाहिए, वहीं सार्वजनिक जगहों पर इसका सेवन करने वाले लोगों पर जुर्माना के साथ-साथ दंडित किया जाना चाहिए. मौके पर आरसीएच पदाधिकारी डॉ बीएन कुमार, नोडल पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह, डॉ महेंद्र कुमार प्रसाद, एमएम प्रसाद, संतोष कुमार, यशवंत कुमार, कुमारी निशा, विनिता कुमारी, मीरा कुमारी, एएनएम रूबी कुमारी, पुष्पा कर्ण, सुधा कुमारी, राजेश कुमार, मोहम्मद एम आलम सहित कई लोग मौजूद थे.