हरिहरगंज : रविवार को हरिहरगंज से कांवरियों का जत्था रवाना हुआ. 50 सदस्यीय कांवरियों का जत्था बाबाधाम, बासुकीनाथ धाम, राजगीर, बोधगया, त्रिकूट पर्वत, तपोवन सहित कई तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेगा.
जत्था में अखबार विक्रेता सुमन पासवान, पंसस सुनिता देवी, रामपूजन सिंह, अरविंद गुप्ता, राजू प्रसाद, रवि सोनी, पिंकू साव, गुड्ड, सुमित, पंकज, चंदन सहित कई लोग मौजूद थे.