Advertisement
पुलिस स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा
प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे झंडोत्तोलन मेदिनीनगर : गणतंत्र दिवस को लेकर पलामू जिले में काफी उत्साह है. जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली है. मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस स्टेडियम में किया गया है. पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त एनके मिश्र मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन करेंगे. सुबह 9.05 बजे पुलिस स्टेडियम में झंडोत्तोलन […]
प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे झंडोत्तोलन
मेदिनीनगर : गणतंत्र दिवस को लेकर पलामू जिले में काफी उत्साह है. जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली है. मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस स्टेडियम में किया गया है. पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त एनके मिश्र मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन करेंगे.
सुबह 9.05 बजे पुलिस स्टेडियम में झंडोत्तोलन होगा. इस अवसर पर जिला सशस्त्र बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड सेक्रेट हर्ट, बीसीसी मिशन स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रएं परेड में भाग लेंगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा झांकी निकाली जायेगी. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, संपूर्ण स्वच्छता अभियान, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, सर्वशिक्षा अभियान, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, जिला परिषद, स्टेट बैंक, उषा मार्टिन, एबीआइसीएल आदि झांकी निकाली जायेगी.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय में झंडोत्तोलन होगा. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में सुबह 10.05 बजे, आइजी कार्यालय में 10.15 बजे, डीआइजी कार्यालय में 10.25, पलामू समाहरणालय में 10.35 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10.42 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 10.49 बजे, डीआरडीए में 10.56 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 11.04 बजे, बंदोबस्त कार्यालय में 11.15 बजे, नगर पर्षद कार्यालय में 11.25 बजे, पलामू क्लब में 11.35 बजे, केंद्रीय कारा में 11.45 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया है.
इसके अलावा सदर प्रखंड कार्यालय में सुबह 8.15 बजे, अंचल कार्यालय में 8.20 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 8.25 बजे व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8.30 बजे झंडोत्तोलन होगा. गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया गया है. शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा स्थल की सफाई के अलावा पुलिस स्टेडियम व अन्य प्रमुख स्थलों पर विशेष रूप से सफाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement