मेदिनीनगर. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 जनवरी को व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष केके श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का दूसरा फेज होगा. राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन 11 बजे होगा और उसके बाद चार बजे तक वादों का निबटारा किया जायेगा. इस लोक अदालत में 12 बेंचों का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार के राष्ट्रीय लोक अदालत में वैसे मामलों को रखा गया है, जो पूर्व में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण निष्पादित नहीं हो पायी थी. चूंकि उस वक्त कई विभाग लंबित मामलों की सूची के साथ मामला राष्ट्रीय लोक अदालत में लाने से असमर्थ थी. पीडीजे ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में छतरपुर में दो बेंचों का गठन किया गया है, ताकि वहां से वादकारियों को अपने मामले के निबटारे में सुविधा मिल सके. पीडीजे ने बताया कि पूर्व में राष्ट्रीय लोक अदालत में कई ऐसे मामले आये थे, जो बहुत पुराने समय से चले आ रहे थे, साथ ही पारिवारिक मामलों का निबटारा इस बात को बताता है कि लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में अपनी दिलचस्पी दिखला रहे हैं. उन्होंने बताया कि झालसा ने वार्षिक कैलेंडर भी उपलब्ध करवाया है, जिसमें निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार डालसा काम करेगा. इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव उत्तम आनंद, सिविल जज बीके पांडेय उपस्थित थे.जेल अदालत आजजिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव उत्तम आनंद ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व जेल अदालत का आयोजन किया गया है. जेल अदालत 1.30 आयोजित होगी. जिसमें बंदियों के आवेदन पर उनके मुकदमे पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय लोक अदालत 10 को
मेदिनीनगर. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 जनवरी को व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष केके श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का दूसरा फेज होगा. राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन 11 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement