19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिम्मेवार व्यक्ति पर कार्रवाई हो

संदर्भ : पहले फस्र्ट, फिर किया 43 को फेल मेदिनीनगर : एनएसयूआइ का कहना है कि रिजल्ट में अनियमितता नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के नियमित कार्यक्रम से बन गया है. रिजल्ट प्रकाशन के बाद उसे रद किया जाता है. यह छात्रों के साथ मजाक है. जब कभी मामला उजागर होता है, तो विवि प्रशासन बस यही कहती […]

संदर्भ : पहले फस्र्ट, फिर किया 43 को फेल
मेदिनीनगर : एनएसयूआइ का कहना है कि रिजल्ट में अनियमितता नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के नियमित कार्यक्रम से बन गया है. रिजल्ट प्रकाशन के बाद उसे रद किया जाता है. यह छात्रों के साथ मजाक है.
जब कभी मामला उजागर होता है, तो विवि प्रशासन बस यही कहती है कि संबंधित अधिकारी व कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा और बस मामला यही समाप्त हो जाता है. इसके लिए जो जवाबदेह हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. एनएसयूआइ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विवि के कुलपति एनएन ओझा से मुलाकात कर यह शिकायत की. मालूम हो कि सत्र 2011-14 का स्नातक विज्ञान के पार्ट थ्री का जो रिजल्ट प्रकाशित किया गया था, उसमें तकनीकी त्रुटि बता कर कैंसिल कर दिया गया. इसमें कई विद्यार्थी जो पास थे, उन्हें फेल बताया गया.
संगठन का यह कहना है कि रिजल्ट को त्रुटि के नाम पर स्थगित किया गया, लेकिन जिन्होंने त्रुटि की, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई. गलत रिजल्ट होने के कारण दर्जनों छात्रों की भावना आहत हुई, तो इसके लिए जिम्मेवार कौन हैं. संघ के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि रिजल्ट में अनियमितता का यह पहला मामला नहीं है. इस तरह की गलती नियमित हो गयी है. विद्यार्थी परेशान हैं. सचिव मणिकांत सिंह ने कहा कि जिस उद्देश्यों को लेकर विवि की स्थापना हुई थी, उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो रही है. विवि में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.
श्री सिंह ने शिकायत की कि योधसिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में सत्र 2012-15 में पार्ट टू में नामांकन व परीक्षा फार्म में जाली माक्र्श सीट लगा कर उसका सत्यापन करके फेल छात्रों को भी पास कराने के लिए रैकेट चल रहा है. इसकी भी जांच होनी चाहिए. श्री सिंह का कहना है कि सूचना के अधिकार के तहत भी जानकारी मांगी जा रही है, तो उसे उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, इसका मतलब आखिर क्या है. प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक, राहुल, शक्ति सिंह, सौरभ पांडेय, उपेंद्र, नन्हकु सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें