प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.प्रभात खबर अखबार के एजेंसी के कर्मचारी मनीष तिवारी से अपराधियों ने मोबाइल व नकद रुपये लूट लिये. यह घटना मंगलवार की रात करीब 11.05 बजे की है. इस संबंध में भुक्तभोगी मनीष ने शहर थाना में जपला के अखबार विक्रेता प्रेमचंद चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि वह एजेंसी का पैसा लेने के लिए मंगलवार को जपला गया था. अखबार विक्रेता प्रेमचंद चौधरी के साथ उसकी नोंकझोंक हुई थी. वह बकाया राशि देने में आनाकानी कर रहा था. काफी जद्दोजहद के बाद प्रेमचंद ने तीन हजार रुपये दिया था और देख लेने की भी धमकी दी थी. मनीष ने बताया कि वह जीडीआर से जपला से लौट रहा था. इसी क्रम में मोहम्मदगंज स्टेशन पर अखबार विक्रेता ने 4500 रुपये दिया. वह डालटनगंज रेलवे स्टेशन उतर कर अपने घर रेडमा जा रहा था. इसी क्रम में धर्मचंद्र पेट्रोल पंप के पास तीन लोगों ने उसके साथ लूटपाट की. इस घटना में नकद 7500 रुपये व तीन मोबाइल लूट लिया गया. जो मोबाइल लूटी गयी है, वह उसके भाई राजीवरंजन तिवारी के नाम पर है उसका नंबर स्मार्ट-9798588962,वोडाफोन-9570216068 व यूनिनॉर-9122107101 है. इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की गयी है.२
BREAKING NEWS
अखबार एजेंसी के कर्मचारी से लूट
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.प्रभात खबर अखबार के एजेंसी के कर्मचारी मनीष तिवारी से अपराधियों ने मोबाइल व नकद रुपये लूट लिये. यह घटना मंगलवार की रात करीब 11.05 बजे की है. इस संबंध में भुक्तभोगी मनीष ने शहर थाना में जपला के अखबार विक्रेता प्रेमचंद चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement