छत्तरपुर (पलामू) : एनएच 98 पर बांकी नदी के समीप कमांडर जीप व पिकअप वैन के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में वाहनों पर सवार 10 लोग घायल हो गये. इसमें सुरेंद्र राम व प्रयाग राम की हालत गंभीर है. बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेज दिया है.
वहीं अभ्यास कु मार, लखन राम, चंद्रिका सिंह, राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, धनंजय कुमार, सुनिता देवी को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार कमांडर जीप ताली से बगइचा जा रहा था, जबकि पिकअप वैन तिलदाग से डंडई मेराल जा रहा था.