21 माह से टूटा पड़ा है अवसाने पुल, बरसात में परेशानी बढ़ी
मेदिनीनगर : गुजरे दिनों में गांव के लोग बात करते थे. चर्चा होती थी कि-एक बार नाव से आ रहे थे. अचानक नदी उफान पर आ गयी, पर नाविक होशियार था. उसने किसी तरह बचा लिया.
तब वैसे लोग, जिन्होंने इस स्थिति को नहीं देखा था, वह सोचते थे कि कितना कष्टप्रद होता होगा नाव से नदी पार करना. ऐसी स्थिति फिर आ गयी है. खतरे मोल लेकर नाव से नदी पार करना फिर से मजबूरी बन गयी है. यह समस्या चैनपुर प्रखंड के दर्जनों गांव की है. ये गांव लातेहार के बरवाडीह प्रखंड से सटे हुए हैं.
पलामू व लातेहार कीसीमा पर चैनपुर के अवसाने में कोयल नदी है. यह दोनों जिले की सीमा को अलग करती है. चैनपुर ब्लॉक के अवसाने सहित दर्जनों गांव के लोग नदी पर बने पुल को पार कर 10-15 मिनट के अंदर बरवाडीह प्रखंड में पहुंच जाते थे. बरवाडीह में बाजार लगता है.
उसमें इस इलाके के लोगों की अच्छी दखल होती थी. सब्जी से लेकर अन्य उत्पाद की भी बिक्री इसी इलाके के लोग करते थे. पर इस खुशहाली को नजर लग गयी. वर्ष 2011 के 21 सितंबर को अवसाने की कोयल नदी पर बना पुल नदी में आयी बाढ़ में बह गया. उस समय पुल की आयु बमुश्किल तीन वर्ष की ही थी.
जो समस्या दूर हुई थी, वह फिर से गांववालों के सामने आ गयी. अब पुल का निर्माण कब होगा, यह तो विभाग के लोग ही जानें. जांच में प्रक्रिया उलझी है. प्राथमिकी दर्ज हुई है. पर मूल सवाल यह है कि जनता की यह समस्या कैसे दूर होगी.