मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने एरिया कमांडर समेत जेपीसी के दो उग्रवादियों, एक हथियार सप्लायर व सड़क लुटेरा गिरोह के सरगना को पकड़ा है. इनके पास से हथियार समेत लेवी की राशि पकड़ी गयी है.
एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उग्रवादी संगठन जेपीसी का एरिया कमांडर संजय भुइयां अपने सहयोगी कमलेश यादव के साथ पांकी में बूढ़ी नदी के पास ठेकेदारों से लेवी वसूल रहा था. इसी दौरान पुलिस ने पिस्तौल व लेवी की राशि के साथ दोनों को पकड़ा. लेवी सगालिम के मुमताज मियां से वसूली गयी थी.
कार से मिले हथियार : सदर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान खनवा के पास आर्म्स सप्लायर टिकैत प्रसाद मेहता का पकड़ा गया. वह इंडिका कार (जेएच 05ए-2851) से आ रहा था. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो एक देसी पिस्तौल व गोलियां मिली. एसपी ने बताया, टिकैत पाटन थाना क्षेत्र के दीपउवा गांव का रहनेवाला है.
फरवरी 2013 में छत्तीसगढ़ में हुए एक वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है. वह उग्रवादी संगठनों के लिए हथियार की आपूर्ति करता है. उसके तार चतरा के गिरेंद्र जी, टीपीसी के बिरसाजी व विवेकजी से जुड़ा हुआ है.
सड़क लूट मामले का उदभेदन : इधर, पलामू पुलिस ने 20-21 जून की रात शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर डकैती मामले का उदभेदन कर लिया है. इस मामले में चैनपुर स्थित मझियावां गांव के कांग्रेस चौरसिया को पिस्तौल के साथ पकड़ा गया है. उसने इस कांड में शामिल अजय चौरसिया, गुड्ड चौरसिया समेत अन्य लोगों के नाम बताये हैं.