23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगेंद्र तिवारी के खिलाफ 15 एफआइआर दर्ज

झारखंड सरकार ने शराब व बालू के कारोबार में गड़बड़ी पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है. बुधवार को जामताड़ा के मिहिजाम निवासी शराब एवं बालू के बड़े व्यवसायी योगेंद्र तिवारी की राज्यभर में संचालित शराब दुकानों पर छापेमारी की गयी

जामताड़ा : झारखंड सरकार ने शराब व बालू के कारोबार में गड़बड़ी पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है. बुधवार को जामताड़ा के मिहिजाम निवासी शराब एवं बालू के बड़े व्यवसायी योगेंद्र तिवारी की राज्यभर में संचालित शराब दुकानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के बाद स्टॉक में मिली गड़बड़ी, साथ ही बालू के कारोबार में भी गड़बड़ी मिलने के बाद योगेंद्र तिवारी के खिलाफ जामताड़ा जिले के विभिन्न थानों में कुल 15 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में जामताड़ा एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि शराब स्टॉक में गड़बड़ी की शिकायत पर राज्यव्यापी अभियान चलाया गया था. इसमें किसी भी प्रकार का व्यवधान ऑपरेशन के दौरान नहीं आये, इसको देखते हुए योगेंद्र तिवारी को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था.

शराब व बालू के मामले में कुल 15 एफआइआर दर्ज किया गया है. जामताड़ा थाने में पूछताछ के बाद देर रात छोड़ा गयाएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब की दो दुकान में उनके परिवार के सदस्यों का नाम आया है. इस संदर्भ में उनसे बुलाकर पूछताछ की गयी है. पूछताछ से मिली जानकारी एवं कार्रवाई में पाये गये तथ्यों के आधार पर कांड दर्ज होने के बाद उन्हें देर रात छोड़ दिया गया है. अब पूरे मामले की जांच की जायेगी. स्टॉक रजिस्टर एवं बरामद शराब की बोतलों का मिलान किया जायेगा. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई विधि सम्मत की जायेगी. एसपी ने बताया कि छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 10,000 शराब की बोतलें जब्त की गयी है.

10 हजार देसी- विदेशी शराब की बोतलें व स्टॉक रजिस्टर जब्त (बॉक्स)इस पूरे प्रकरण में पुलिस एवं खनन विभाग की ओर से व्यापक कार्रवाई की गयी थी. पुलिस महकमा उनके शराब के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर स्टॉक का मिलान कर रही थी. वहीं दूसरी ओर जिला खनन पदाधिकारी उनके बालू के स्टॉक की मापी में लगे हुए थे. इस दौरान काफी मात्रा में देसी और विदेशी शराब का स्टॉक जब्त किया गया, जो उपलब्ध रजिस्टर से मेल नहीं खा रहा था. जिसका मिलान किया जाना अभी बाकी है. साथ ही ऑपरेशन के दौरान स्टॉक रजिस्टर को भी जब्त किया गया है. ज्ञात हो कि इसी कड़ी में पूछताछ के लिए व्यवसायी योगेंद्र तिवारी को बुधवार की सुबह लगभग 10:00 बजे मिहिजाम थाना लाया गया था. जहां उनसे पूछताछ की गयी. वहीं देर रात उन्हें जामताड़ा थाना भी लाया गया था.

जहां उनके विरुद्ध शराब के मामले में 12 केस दर्ज किया गया. जबकि बालू के मामले में तीन केस दर्ज किये गये. फोटो : जाम : 08 शराब दुकान के बाहर खड़ी पुलिस(फाईल फोटो), 09 एसपी अंशुमन कुमारशराब दुकान छापेमारी में दुकान संचालक को भेजा जेल प्रतिनिधि4कुंडहित (जामताड़ा)कुंडहित व बागडेहरी थाना क्षेत्र में सरकारी शराब दुकान पर बुधवार को हुई छापामारी में कुंडहित थाना प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं दुकान संचालक राजेश कुमार हांसदा को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार को गिरफ्तार राजेश कुमार हांसदा को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. दर्ज की गयी प्राथमिकी में अनुज्ञप्तिधारक मिहिजाम निवासी शंकर घोष दुकान संचालक नाला थाना क्षेत्र निवासी राजेश कुमार को नामजद किया गया है. थाना कांड संख्या 33/20 के तहत धारा 272, 273, 420 भादवी एवं 47ए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

मामले में आरोपी पर शराब दुकान में स्टॉक से अधिक मात्रा में शराब रखने, अनुज्ञप्ति समाप्त हो जाने के बाद भी दुकान चालू रखने, स्टॉक पंजी प्रविष्टि नहीं करने का आरोप लगाया गया है. वहीं बागडेहरी थाना क्षेत्र के बागडेहरी गांव स्थित सरकारी शराब दुकान में पुलिस निरीक्षक एवं दंडाधिकारी की उपस्थिति में छापामारी के दौरान पंजी स्टॉक से अधिक शराब की बोतल, स्टॉक पंजी, अनुज्ञप्ति का फोटोकॉपी सहित शराब दुकान संचालक फतेहपुर थाना निवासी प्रमोद मंडल को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. अनुज्ञप्तिधारक मिहिजाम थाना निवासी शंकर घोष एवं फतेहपुर थाना निवासी प्रमोद मंडल को नामजद बनाया गया है. जहां बागडेहरी थाना कांड संख्या 13/20 के तहत धारा 272, 273, 420 भादवी एवं 45ए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

योगेंद्र तिवारी से थाने में जाकर मिलने मामले में विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि वह मेरे क्षेत्र के वोटर है. उनका भाई मेरा क्लासमेट रह चुका है. उनके परिवार के साथ मेरा पुराना संबंध है. वह एक सुलझे हुए साफ-सुथरे व्यवसायी हैं. जब मुझे उनके बारे में जानकारी मिली तो मैं उनसे मिलने थाना गया. एक विधायक होने के नाते भी यह मेरा फर्ज है. सिर्फ वही नहीं, कोई भी व्यवसायी को अगर हरासमेंट किया जायेगा तो मैं वहां पहुंचुंगा. योगेंद्र तिवारी ने थाना ले जाने से किया इनकार मिहिजाम.

शराब व बालू के बड़े व्यवसायी योगेंद्र तिवारी को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए थाने लाने व शराब की दुकानों पर छापेमारी मामले में योगेंद्र तिवारी से दूरभाष पर साफ इंकार करते हुए बताया कि मुझे पुलिस थाने नहीं ले गयी है. इधर थाना प्रभारी सुमन कुमार भी योगेंद्र तिवारी को पूछताछ के लिए थाने लाये जाने पर कुछ भी कहने से बचते नजर आये.फोटो 16 जाम 11 जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी

Post by : Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें