19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में रोड जाम

चैनपुर(पलामू ): चैनपुर थाना क्षेत्र के नेउरा के एखलाक अंसारी के हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को रोड जाम कर दिया. मालूम हो कि नेउरा के एखलाक अंसारी का शव रविवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह के बंदरचुआ के पास से बरामद की गयी थी. हत्या पत्थर से कूच कर की गयी […]

चैनपुर(पलामू ): चैनपुर थाना क्षेत्र के नेउरा के एखलाक अंसारी के हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को रोड जाम कर दिया. मालूम हो कि नेउरा के एखलाक अंसारी का शव रविवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह के बंदरचुआ के पास से बरामद की गयी थी.

हत्या पत्थर से कूच कर की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा था. लेकिन आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल पहुंच कर बिना शव के अंत्यपरीक्षण के ही उसे ले गये और शव के साथ रोड जाम कर दिया. जाम करने वाले लोगों की यह मांग थी कि घटना में शामिल हत्यारों को पकड़ा जाये, साथ ही मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा मिले. जानकारी मिलने के बाद चैनपुर बीडीओ विपिन कुमार दुबे व थाना प्रभारी संजय मालवीय पहुंचे.

आंदोलनकारियों से बात की, उसके बाद जाम हटा. बीडीओ ने मृतक के परिजनों को एक इंदिरा आवास व रापाला के तहत 20 हजार रुपये देने की घोषणा की. जाम कर रहे लोगों का कहना है कि इस मामले में रामगढ़ थाना में नेउरा के इदरीश अंसारी व रामगढ़ के फिरोज खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनो युवक निर्दोष हैं. इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. साथ ही उनलोगों का कहना था कि जो इस मामले में शामिल है, वह मृतक के परिजनों को धमकी दे रहे हैं. इसलिए पुलिस उनलोगों तक पहुंचे, न कि मामले की लीपापोती के लिए निर्दोषों को फंसाये. जाम नौ बजे से 10.30 बजे तक चला. जाम हटने के बाद पुन: शव को अस्पताल लाया गया, उसके बाद अंत्यपरीक्षण हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें