नौडीहा : गुरुवार को नौडीहा बाजार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी बीरेंद्र पासवान ने की. बैठक में होली पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.
Advertisement
शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील
नौडीहा : गुरुवार को नौडीहा बाजार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी बीरेंद्र पासवान ने की. बैठक में होली पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान किसी तरह की घटना न हो इसे […]
थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान किसी तरह की घटना न हो इसे लेकर हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों को सजग रहने की जरूरत है. जब लोग सजग रहेंगे तो असामाजिक तत्वों का हौसला पस्त होगा. थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन सक्रिय रहेगी. असामाजिक तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. लेकिन दोनों समुदाय के प्रबुद्धजनों को भी सक्रिय रहना चाहिए.
किसी भी तरह की गड़बड़ी की जानकारी मिले तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दिया जाये. असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में शामिल लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गयी. कहा गया कि पर्व त्योहार शांति व प्रेम का संदेश देता है. आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाना चाहिए. पर्व के दौरान पुलिस चौकस रहेगी और शराब की दुकानें बंद रहेगी.
अवैध शराब के धंधे के खिलाफ प्रशासन छापेमारी अभियान चलायेगी. मौके पर सब इंस्पेक्टर शेखर कुमार, प्रभात रंजन राय,मुखिया नरेश यादव, रामचरितर पासवान, विजय प्रसाद, लालबिहारी यादव, रवि शंकर सिंह, आशीष सिंह, चिन्टु सिंह आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement