चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोडा में गुरुवार को भोजपुर बस व पिकअप वाहन के बीच टक्कर हो गयी.इस घटना में पिकअप वाहन का चालक सक्किी मेराल निवासी मंटू कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.हालांकि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं लगी है.
जानकारी के अनुसार भोजपुर बस रमकंडा से मेदिनीनगर की ओर आ रही थी. ठीक दूसरी तरफ से पिकअप वाहन सक्किी मेराल से रमकंडा की ओर जा रही थी. रास्ते में भोजपुर बस द्वारा ओवरटेक कर साइड लेने के चक्कर में सामने से आ रही पिकअप वाहन से टकरा गया. बस का चालक फरार हो गया सूचना मिलने के बाद चैनपुर पुलिस पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में लेते हुए छानबीन कर रही है.