10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के इलाके का मामला, कैंसर पीड़ित पिता पांव व मां आंखों से हैं लाचार, बच्‍चें भगवान भरोसे

पांडू : पांडू के ग्राम मुरुमातू के बिरजू राम पिछले दो वर्ष से कैंसर की बीमारी से पीड़ित है. वह इलाज के अभाव में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. वह आस लगाये बैठा है की मदद का सहारा कोई मिल जाता, तो मेरी जिंदगी बच जाती. इसी उम्मीद के साथ वह जिंदगी […]

पांडू : पांडू के ग्राम मुरुमातू के बिरजू राम पिछले दो वर्ष से कैंसर की बीमारी से पीड़ित है. वह इलाज के अभाव में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. वह आस लगाये बैठा है की मदद का सहारा कोई मिल जाता, तो मेरी जिंदगी बच जाती. इसी उम्मीद के साथ वह जिंदगी और मौत के बीच जीने को विवश है. परिजनों ने बताया की पैर में छोटा सा जख्म था, जो दिन-प्रतिदिन बढ़ता गया.
वह मेदिनीनगर इलाज के लिए गया था. लेकिन वहां पर जांच के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. रांची में चिकित्सकों ने कैंसर बताया. वेल्लौर जा कर इलाज कराने की बात कही.
पैसा नहीं रहने के कारण वह वेल्लौर नहीं जा सका वापस घर लौट गया. दिन-प्रतिदिन जख्म बढ़ते गया और अंत में बयां पैर भी सड़ कर गिर गया. पत्नी सुनीता देवी भी आर्थिक तंगी से लाचार है. एक तरफ पति की हालत गंभीर देख कर चिंतित है और दूसरी तरफ बड़ी बेटी सीमा की शादी का बोझ खड़ा है. पत्नी सुनीता को काम करने के दौरान आंख में कुछ पड़ गया था और उसका इलाज नहीं हो सका. जिसके कारण उसकी आंख से रोशनी भी चली गयी.
पत्नी सुनीता का कहना है कि पति को बीमार पड़ने से खाने को लाले पड़ गये हैं. इलाज की बात तो दूर, परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा. इस बात की समस्या बनी है. उन्होंने बताया की इलाज में मदद के लिए पंचायत की मुखिया व जिला परिषद सदस्य अनिल चंद्रवंशी से गुहार लगाया गया था. लेकिन विशेष रूप से कोई सहयोग नहीं मिल पाया.
बड़ा बेटा राजेश मैट्रिक पास करने बाद पैसे के अभाव में आगे की पढ़ाई नहीं कर पाया. घर की माली हालत ख़राब देख वह कम उम्र में ही नौकरी के लिए बाहर चला गया. छोटी बेटी प्रीतिमा गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती है. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि यह इलाका क्षेत्रीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का है. उनके कार्य क्षेत्र में कई ऐसे व्यक्ति हैं, जो इस तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं,जिन्हें आज तक मदद का सपना पूरा नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें