20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : डीएलएड परीक्षा में 5000 परीक्षार्थी शामिल होंगे

पलामू में 12 परीक्षा केंद्र, प्रत्येक केंद्र पर पुलिस की तैनाती व स्टेटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति मेदिनीनगर : पलामू में एनआइओएस द्वारा आयोजित डीएलएड की परीक्षा को लेकर 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 5,349 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पलामू डीसी अमित कुमार ने कई दिशा-निर्देश दिया है. परीक्षा के सफल […]

पलामू में 12 परीक्षा केंद्र, प्रत्येक केंद्र पर पुलिस की तैनाती व स्टेटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

मेदिनीनगर : पलामू में एनआइओएस द्वारा आयोजित डीएलएड की परीक्षा को लेकर 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 5,349 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पलामू डीसी अमित कुमार ने कई दिशा-निर्देश दिया है. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती व प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नोडल पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके सहयोग के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सर्व शिक्षा अभियान में प्रतिनियुक्ति किया गया है. परीक्षा 31 मई से दो जून तक चलेगी.
परीक्षा एक पाली में संचालित होनी है. परीक्षा का समय 2.30 बजे से लेकर 5.30 बजे तक है. डीसी श्री कुमार ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की परिधि में 144 धारा लागू करने का निर्देश दिया है. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित किया गया है. स्टेटिक दंडाधिकारी का नाम : सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, राजीव कुमार सिन्हा, सुशील तिग्गा, सुनील कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, महेश मिश्रा, संजय कुमार, रविंद्र कुमार सिन्हा, राजमोहन तुरी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उमाशंकर सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह, कनीय अभियंता रूपाकंन प्रमंडल मोहित गुप्ता, बीरेंद्र कुमार महंती को बनाया गया है.
जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया
पलामू में डीएलएड परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केंद्र पलामू में बनाये गये हैं. राजकीय+2 हाई स्कूल जिला स्कूल, राजकीय बालिका +2 उच्च विद्यालय, राजकीयकृत ब्राह्मण उच्च विद्यालय, बीसीसी मिशन उच्च विद्यालय आबादगंज, राजकीयकृत रामधारी हाई स्कूल रजवाडीह,राजकीयकृत एसएसएजीपीएच+2 हाई स्कूल चैनपुर,बीएन इंटर कॉलेज डालटनगंज, योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय, जीएलए कॉलेज, गिरिवर+2 उच्च विद्यालय डालटनगंज, राजकीयकृत गणेश लाल अग्रवाल उच्च विद्यालय, सर्वोदय बालिका हाई स्कूल नावाटोली को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें