कहा कि सरकार द्वारा असाध्य रोगियों के इलाज के लिए राशि आवंटित है. तत्काल राशि मुहैया कराया जाये. जिप उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इलाज के अभाव में किसी की जान नहीं जायेगी. राज्य सरकार गंभीर बीमारी के इलाज के लिए राशि मुहैया कराती है. आवेदन देने के जांचोपरांत नियमानुसार राशि संबंधित अस्पताल को भेज दिया जाता, ताकि असाध्य रोग से पीड़ित व्यक्ति का इलाज कराने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े.
श्री सिंह ने कहा कि जानकारी के अभाव में कई ऐसे लोग हैं, जो इलाज नहीं करा पाते हैं और असमय उनकी मौत हो जाती है. श्री सिंह ने कहा कि महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर, वृद्धापेंशन,आवास योजना जरूरतमंदों को मिलेगा. मौके पर अजीत तिवारी, आनंद कुमार सिंह, विवेक कुमार, मिथिलेश कुमार, मुगल अंसारी, अजय शर्मा, हदीस अंसारी, शकुर मियां, बंजरगी गोसाई सहित कई लोग मौजूद थे.