Advertisement
नवसाक्षरों को साक्षर बनाने का लें संकल्प : उपायुक्त
मेदिनीनगर : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पलामू एक नये अभियान का गवाह बना. मौके पर पलामू के लोगों ने पुस्तक वाचन कर इस परंपरा को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज करायी. उपायुक्त अमीत कुमार के पहल पर पढ़े पलामू, बढ़े पलामू का आयोजन इस अवसर पर किया गया था. इसके तहत सुबह-9 बजे से […]
मेदिनीनगर : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पलामू एक नये अभियान का गवाह बना. मौके पर पलामू के लोगों ने पुस्तक वाचन कर इस परंपरा को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज करायी. उपायुक्त अमीत कुमार के पहल पर पढ़े पलामू, बढ़े पलामू का आयोजन इस अवसर पर किया गया था.
इसके तहत सुबह-9 बजे से 12 बजे तक जो जहां है, वहीं रहकर एक घंटे का पुस्तक वाचन करने की अपील डीसी ने की थी. डीसी की इस अपील का असर हुआ. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर पलामू के शहर से लेकर गांव तक लोगों ने पुस्तक का वाचन किया. पुस्तक वाचन के साथ-साथ इस परंपरा को बनाये रखने में पुस्तकालयों की भूमिका है. इसलिए जहां पलामू के प्रत्येक प्रखंड के एक-एक पंचायत में पुस्तकालय खुला. वहीं मेदिनीनगर में वर्षों पूर्व स्थापित पुस्तकालयों को जीवंत बनाने के लिए भी सक्रियता के साथ पहल शुरू की गयी.
वर्ष-2017 में पलामू की स्थापना का 125 वर्ष पूरा हुआ है. यह वर्ष पलामू के लिए यादगार रहे, इस बात को ध्यान में रखकर उपायुक्त श्री कुमार ने पढ़े पलामू, बढ़े पलामू अभियान के तहत पुस्तक वाचन की अपील की थी. विभिन्न स्थानों से जो आंकड़े मिले हैं, उसके अनुसार लाखों लोगों ने इस पुस्तक वाचन अभियान में भाग लिया. 289 लोक शिक्षा केंद्र में भारी संख्या में नवसाक्षर जुटे. इस बीच पूरे जिले में एक लाख 94 हजार नवसाक्षरों के बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया.
पुस्तकालयों में हुआ पुस्तक वाचन : शहर के सभी पुस्तकालयों में पुस्तक वाचन हुआ. पढ़े पलामू, बढ़े पलामू के तहत यह तय किया गया था कि इस अभियान के जरिय पलामू के पुस्तकालयों को भी जीवंत बनाने का प्रयास किया जायेगा. इसे लेकर उपायुक्त ने सभी पुस्तकालयों में पदाधिकारियों को भेजा था, ताकि पुस्तक वाचन के साथ-साथ यह पता चल सके कि कौन पुस्तकालय किस हाल में है और उसे कैसे जीवंत बनाया जा सकता है. इसके तहत जैनेंद्र पुस्तकालय में उप विकास आयुक्त सुशांत गौरव, मारवाड़ी पुस्तकालय में प्रशिक्षु आइएस चंदन कुमार, बंगाली समिति पुस्तकालय में अपर समाहर्त्ता प्रदीप कुमार प्रसाद तथा उर्द्दु लाइब्रेरी में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम के मौजूदगी में लोगों ने पुस्तक वाचन किया.
सड़क सुरक्षा अधिनियम पर आधारित पुस्तक का वाचन : जिला परिवहन विभाग व पलामू जिला प्राइवेट बस एसोसिएशन द्वारा बस स्टैंड में पढ़े पलामू, बढ़े पलामू अभियान के तहत सड़क सुरक्षा पर आधारित पुस्तक का वाचन किया.
इसमें डीटीओ जयदीप तिग्गा, पलामू जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. जिले के सभी प्रज्ञा केंद्रों में डिजिटल शिक्षा व सूचना तकनीक पुस्तक का वाचन किया गया. इसके अलावा सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में भी पुस्तक का वाचन किया गया.
पढ़े पलामू, बढ़े पलामू अभियान के तहत शुक्रवार को उपायुक्त अमीत कुमार ने साहित्य समाज पुस्तकालय में स्वच्छ भारत, सशक्त भारत पुस्तक वाचन किया. सुबह-9:15 बजे से 10:15 बजे तक उन्होंने पुस्तक का वाचन किया. इसके बाद साहित्य समाज पुस्तकालय की स्थिति को देखा.
उसे कैसे जीवंत बनाया जाये, इसके बारे में भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पाया कि पुस्तकालय को जो पुस्तक उपलब्ध कराये गये हैं, उसकी इंट्री नहीं है. 10 दिन के अंदर उसकी इंट्री कर अपडेट करने को कहा. डीसी श्री कुमार ने कहा कि पुस्तक वाचन के प्रति लोगों में रुचि जगे, इसके लिए यह आवश्यक है कि पुस्तकालय को अपडेट रखा जाये. पुस्तकालय में सदस्यों की संख्या बढ़े. इसके लिए भी प्रयास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पलामू में पुस्तक वाचन की संस्कृति समृद्ध हो, इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि पुस्तक निरक्षरता के खिलाफ एक मजबूत आवाज होती है. बताया गया कि साहित्य समाज पुस्तकालय में अभी सदस्यों की संख्या-250 है, जिसे बढ़ाने को कहा गया है.मौके पर उप विकास आयुक्त सुशांत गौरव, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ मीना कुमारी रॉय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला साक्षरता समिति के सचिव शिवशंकर प्रसाद आदि मौजूद थे. इस अवसर पर नव साक्षर पूनम देवी, रामपति देवी, सुषमा कुंवर, मीरा पाठक, संजु देवी, पिंकी देवी, ममता देवी एवं ललीता देवी को नव साक्षर प्रमाण पत्र दिया गया.
जहां हुआ पुस्तकालय का उदघाटन
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले के 20 प्रखंडों में एक-एक व छतरपुर प्रखंड के दो पंचायतों में पुस्तकालय की शुरुआत की गयी. इसके तहत छतरपुर के उदयगढ़ एवं छत्तरपुर, पांकी में सगालिम, बिश्रामपुर में गुरहा, चैनपुर में शाहपुर उत्तरी, नौडीहा बाजार में नावाटाड़, सदर मेदिनीनगर में रेड़मा दक्षिण, हरिहरगंज में हरिहरगंज पूर्वी, हुसैनाबाद में देवरी कला, पाटन में मेराल, लेस्लीगंज में सांगवार, मोहम्मदगंज में कोल्हुआ, रामगढ़ में उलडंडा, सतबरवा में बकोरिया, पड़वा में पड़वा, मनातु में नौडीहा, तरहसी में तरहसी, हैदरनगर में बभडी, पीपरा में सरैया, नावाबाजार में तुकबेरा, पांडू में पांडू तथा उंटारी रोड के लहर बंजारी पंचायत सचिवालय में पुस्तकालय की शुरुआत की गयी.
सदर में पुस्तक वाचन
सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्रा के नेतृत्व में सदर अस्पताल में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने पुस्तक वाचन किया. सिविल सर्जन डॉ मिश्रा ने कहा कि पुस्तक वाचन से जागरूकता आती है. इसलिए पुस्तक वाचन जरूरी है. पढ़े पलामू, बढ़े पलामू के तहत जो प्रयोग किया गया है, वह काफी सराहनीय है. सिविल सर्जन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भी लोगों ने पुस्तक वाचन किया. मौके पर डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह, डॉ राजेश सहित काफी लोग मौजूद थे.
पड़वा में 6000 लोगों ने किया पुस्तक वाचन
पड़वा. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार के अपील पर पड़वा प्रखंड के सभी लोकशिक्षा केंद्रों पर प्रखंड के करीब छह हजार लोगों ने पुस्तक का वाचन किया. मुख्य कार्यक्रम पड़वा पंचायत सचिवालय में आयोजित की गयी. जिप सदस्य गीता मेहता, प्रखंड प्रमुख सुचिता देवी,उप प्रमुख चंद्रेश्वर मेहता उर्फ चन्नु, बीडीओ उज्जवल सोरेन, मुखिया उपेंद्रनाथ सिंह, मेघनाथ मेहता उर्फ रामबालक सहित कई लोगों ने एक साथ पुस्तक का वाचन किया.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सभी को मिलकर पुस्तक वाचन की इस परंपरा को मजबूत करना चाहिए. बीडीओ श्री सोरेन ने बताया कि प्रखंड के सभी लोकशिक्षा केंद्रों पर लोग सामूहिक रूप से पुस्तक का वाचन किया है. मौके पर झाविमो नेता राजन मेहता, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शशिभूषण गिरी, बीरेंद्र पासवान, उपमुखिया राणा चौहान, ब्रजेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, रामलखन राम, शांति चौहान सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement