हैदरनगर: हैदरनगर थाना अंतर्गत रहमानिया उवि को सरकार ने प्लस टू उवि का दर्जा दे दिया है. उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इसी सत्र से रहमानिया उवि तारा में प्लस टू की पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता 16 अगस्त को प्लस टू उवि का विधिवत उदघाटन करेंगे. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, हैदरनगर, मोहम्मदगंज के सभी पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में रामबांध मुखिया व पंचायत समिति सदस्य व ग्रामीण शामिल रहेंगे.