Advertisement
माहौल को बेहतर बनाने में सहभागिता जरूरी : देवेंद्र
पांकी : रविवार को पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय में पुलिस प्रशासन व व्यवसायियों की बैठक हुई. इसका आयोजन चेंबर आफ कामर्स ने किया. बैठक में पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू व पलामू पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा मौजूद थे. बैठक में 22 मई की घटना को लेकर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया. मुखिया […]
पांकी : रविवार को पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय में पुलिस प्रशासन व व्यवसायियों की बैठक हुई. इसका आयोजन चेंबर आफ कामर्स ने किया. बैठक में पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू व पलामू पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा मौजूद थे. बैठक में 22 मई की घटना को लेकर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया. मुखिया शंकर प्रसाद ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए इसकी पुनरावृति न हो, इसके लिए ठोस निर्णय लेने की जरूरत बतायी.
मालूम हो 22 मई को पांकी में पुलिस के जवान व व्यवसायी के बीच मारपीट की घटना हुई थी. इस घटना में व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता घायल हो गया था, जबकि पुलिस का एक जवान चोटिल हुआ था. इस घटना के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया. पांकी बाजार को बंद करा दिया गया.
प्रशासन ने दोषी पुलिस कर्मी को निलंबित किया और कई व्यवसायियों पर मामला दर्ज किया. इसके बाद से पुलिस प्रशासन व व्यवसायियों के बीच दूरी बढ़ गयी थी. बताया जाता है कि व्यवसायियों व पुलिस के बीच की दूरी को पाटने के लिए यह बैठक आहूत की गयी थी. विधायक श्री सिंह ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि व्यवसायियों को संयम व पुलिस कर्मियों को विवेक से काम लेना चाहिए था. अब माहौल को बेहतर बनाने की जरूरत है.
पलामू एसपी श्री माहथा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस व व्यवसायी के बीच विवाद उत्पन्न हुआ. किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. चाहे वह व्यवसायी हो या पुलिसकर्मी. किसी भी परिस्थिति में धैर्य नहीं खोना चाहिए, बल्कि सूझबूझ के साथ काम करना चाहिए. पांकी में 22 मई को जो कुछ भी हुआ वह गलत था. अब आपसी गतिरोध को दूर करने की जरूरत है ताकि बेहतर माहौल बन सके. एसपी ने व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो उन्हें बतायें पूरा सहयोग मिलेगा.
बैठक में प्रमुख उर्मिला देवी, डीएसपी प्रेमनाथ, पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी ललित कुमार, पीपराटांड थाना प्रभारी नसीम अहमद, उपप्रमुख देवेंद्र पांडेय, चेंबर के राजकुमार प्रसाद, जग्रनाथ प्रसाद, एनामुल हक, एजाज अहमद खान, रंजीत सहित काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement